नगरपालिका के निकाए गए कर्मियों ने पुनः दी आत्मदाह की धमकी
नगरपालिका के निकाए गए कर्मियों ने पुनः दी आत्मदाह की धमकी

नगरपालिका के निकाए गए कर्मियों ने पुनः दी आत्मदाह की धमकी

नैनीताल, 27 दिसम्बर (हि.स.)। नगरपालिका से निष्कासित किए गए दो कर्मियों ने मीडिया को भेजे पत्र में जल्द ही आत्मदाह करने की धमकी दोहराई है। इसकी पूरी जिम्मेदारी नगरपालिका अध्यक्ष सचिन नेगी की होगी। नगरपालिका के पूर्व कर्मचारी सौरभ और पवन ने पत्रकारों को भेजे पत्र में बताया कि वह सोमवार को कुमाऊं कमिश्नर व डीएम नैनीताल को एक ज्ञापन देंगे। पत्र में दोनों ने कहा है कि उन्हें एक वर्ष पूर्व झूठा इल्जाम लगाकर कार्य से हटाया गया है। दोनों ने बताया कि दो नवम्बर को उन्होंने कुमाऊं कमिश्नर, डीएम नैनीताल, स्थानीय विधायक, वाल्मीकि सभा के सचिव तथा देवभूमि उत्तराखंड सफाई मजदूर संघ को पत्र लिखकर 10 दिन के भीतर उन्हें कार्य पर वापस लेने और नगरपालिका के सफाई निरीक्षक पर कार्रवाई करने की मांग की थी। नौकरी पर वापस न रखने पर दोनों ने नगरपालिका कार्यालय के समक्ष आत्मदाह करने की धमकी दी थी। बताया गया कि दोनों की धमकी पर नगरपालिका अध्यक्ष ने 09 नवम्बर को एक समिति बनाई और 12 नवम्बर को 10 दिन में जांच पूरी कर आरोपित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। दोनों ने बताया कि अभी तक न ही उन्हें कार्य पर वापस लिया गया है, न ही अधिकारी पर कोई कार्रवाई की गई है। वाल्मीकि समुदाय के होने के कारण उनके साथ भेदभाव किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/नवीन जोशी।-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in