देसंविवि की ऊषा ज्योति को मिला रिसर्च एक्सीलेंस अवार्ड
देसंविवि की ऊषा ज्योति को मिला रिसर्च एक्सीलेंस अवार्ड

देसंविवि की ऊषा ज्योति को मिला रिसर्च एक्सीलेंस अवार्ड

हरिद्वार, 08 सितम्बर (हि.स.)। देव संस्कृति विश्वविद्यालय के विद्यार्थी एवं शिक्षक नित नई उपलब्धि हासिल कर रहे हैं। इसी कड़ी में एक और नाम उस समय जुड़ गया, जब मनोविज्ञान विभाग की रिसर्च स्कॉलर ऊषा ज्योति गुप्ता को रिचर्स एक्सीलेन्स अवार्ड से नवाजा गया है। ऊषा गुप्ता को यह अवार्ड शोध के क्षेत्र में उत्तम प्रदर्शन करने के लिए इसिंक इन्स्टीटयूट ऑफ स्कॉलर, बेंगलुरु ने दिया है। देसंविवि प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या ने कहा कि शोध का क्षेत्र बहुत ही व्यापक है। खासकर जब कोई भी रिसर्च परम्परागत तथ्यों व संस्कृति के तत्वों पर की जाती है, तो इसकी महत्ता और भी अधिक बढ़ जाती है। प्रतिकुलपति ने कहा कि विवि का वातावरण का ही परिणाम है कि यहां के रिचर्स स्कालर एवं विद्यार्थी अपने शैक्षणिक योग्यता निरंतर बढ़ाते रहने के उल्लसित रहते हैं। रिचर्स स्कॉलर ऊषा ज्योति ने मनोविज्ञान से संबंधित इस शोध प्रबंध में तन, मन पर यौगिक एवं मनोवैज्ञानिक प्रभावों के स्तर को जांचा। इसके लिए उन्होंने विगत कई वर्षों से अनाथ एवं गरीब स्तर के दौ सो बच्चों पर यौगिक एवं मनोवैज्ञानिक पैकेज बनाकर कार्य किया है। इसके साथ ही तन और मन पर पड़ने वाले विविध प्रभावों को जानने के लिए कई और तकनीकों को अजमाया। इसमें उन्होंने पाया कि शरीर के प्रत्येक अंग-अवयवों पर योग एवं मनोविज्ञान का सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। ऊषा ज्योति के पिता मिठाई लाल गुप्ता, गाइड एवं देसंविवि के मनोविज्ञान के समन्वयक डॉ.संतोष विश्वकर्मा सहित विवि प्रशासन ने उन्हें बधाई दी है। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in