देवस्थानम बोर्ड के नामित सदस्यों के गंगोत्री पहुंचने पर हक हकूकधारी पंडा समाज गुस्से में
देवस्थानम बोर्ड के नामित सदस्यों के गंगोत्री पहुंचने पर हक हकूकधारी पंडा समाज गुस्से में

देवस्थानम बोर्ड के नामित सदस्यों के गंगोत्री पहुंचने पर हक हकूकधारी पंडा समाज गुस्से में

उत्तरकाशी, 03 सितम्बर (हि.स.)। राज्य में देवस्थानम बोर्ड गठन के बाद सरकारी सदस्यों के नामित करने और गंगोत्री धाम में व्यवस्था देखने के आदेश से गंगोत्री धाम के हकहकूकधारी पंडा समाज गुस्से में है। बोर्ड के नामित सदस्यों के धाम में आने का विरोध तेज हो गया। गुरुवार को गंगोत्री धाम के हकहकूकधारी पंडा समाज ने कहा है कि उत्तराखंड सरकार हमारे हकों पर कुठाराघात कर रही है,जिसको किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही किया जा सकता है। रावल राकेश सेमवाल का कहना है कि सरकार सनातन धर्म पर कुठाराघात कर रही है। सरकार का पाप का घड़ा भर चुका है और जल्दी ही यह सरकार गद्दी से उतरने वाली है। गंगोत्री धाम को हमारे बुजुर्गों ने अपने खून पसीने से सींचा है। उनकी मेहनत को हम बेकार नहीं जाने देंगे। उन्होंने कहा कि देवस्थानम बोर्ड के सदस्यों को हमारी लाश पर चढ़कर मन्दिर में प्रवेश करना होगा। उल्लेखनीय है कि सरकार के देवस्थानम बोर्ड बनाने के विरोध में गंगोत्री धाम में 71वें दिन भी पुजारियों का धरना जारी रहा हिन्दुस्थान समाचार// चिरंंजीव सेमवाल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in