दुर्घटना से बचाने को गौसेवक पहलवान ने जानवरों के गले में बांधे काॅलर रिफलेक्टर
दुर्घटना से बचाने को गौसेवक पहलवान ने जानवरों के गले में बांधे काॅलर रिफलेक्टर

दुर्घटना से बचाने को गौसेवक पहलवान ने जानवरों के गले में बांधे काॅलर रिफलेक्टर

टनकपुर (चंपावत), 10 अगस्त (हि.स.)। राष्ट्रीय राजमार्ग पर आए दिन वाहनों की चपेट में आने से घायल हो रहे पशुओं को हादसों से बचाने के लिए गौसेवक पुलिस कर्मी रविंद्र सिंह उर्फ पहलवान ने पशुओं के गले में रिफलेक्टर बेल्ट बांधे। तमाम लोग वृद्ध, बीमार व लाचार हो चुके पशुओं को खुला छोड़ देते हैं। इस वजह से वह इधर उधर घूमते हैं। तमाम पशु टनकपुर बनबसा रोड में घूमते रहते हैं। रात में सड़क पर ही बैठ जाते हैं। ऐसे में वह वाहनों की चपेट में आते हैं। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं। अब तक कई जानवरों की मौत भी हो चुकी है। घायल जानवरों की रविंद्र सिंह उर्फ पहलवान पुरानी तहसील परिसर में बनी गौशाला में देखभाल करते हैं। अपने स्तर से वह उनके लिए भोजन आदि का भी प्रबंध करते हैं। रविंद्र पहलवान ने पशुओं को हादसों से बचाने के लिए अस्मिता संस्था के साथ मिलकर अपने निजी खर्चे पर पशुओं के गले में काॅलर रिफलेक्टर लगाए। इससे रात के समय पशु वाहन चालकों को आसानी से दिखाई देंगे और हादसे का शिकार होने से बचेंगे। उधर, नगरपालिका प्रभारी अधिशासी अधिकारी पशु चिकित्सक डाॅ.डीके शर्मा ने सोमवार को रविंद्र पहलवान की गौशाला पहुंच कर पिछले दिनों हादसे में घायल हुई गायों व बीमार गायों का उपचार किया। मालूम हो कि डाॅ.शर्मा समय समय पर जानवराें को उपचार देने जाते रहते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव मुरारी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in