दुग्ध उत्पादन सहकारी संघ के अंतर्गत प्रोसेसिंग प्लांट का शिलान्यास

दुग्ध उत्पादन सहकारी संघ के अंतर्गत प्रोसेसिंग प्लांट का शिलान्यास
दुग्ध उत्पादन सहकारी संघ के अंतर्गत प्रोसेसिंग प्लांट का शिलान्यास

कोटद्वार, 06 अगस्त (हि.स.)। नाबार्ड द्वारा वित्त पोषित ग्रामीण अवस्थापना विकास निधि योजना के अंतर्गत गढ़वाल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ श्रीनगर के अंतर्गत कोटद्वार में 3000 लीटर प्रतिदिन क्षमता के प्रोसेसिंग प्लांट की स्थापना कार्य का शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर उच्च शिक्षा, सहकारिता एवं दुग्ध विकास मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि दुग्ध विकास विभाग ने तीन विकेन्द्रीकृत प्रसंस्करण इकाई (ग्रोथ प्रोसेसिंग यूनिट) लाखामंडल, सुमाड़ी रुद्रप्रयाग, जोशीमठ जखोला में स्थापित की गई है और चार और प्रस्तावित है। पहाड़ों पर दुग्ध उत्पादकों को चार रुपये प्रतिलीटर के हिसाब से प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। साथ ही उत्तराखंड दूध से छुरपी का उत्पादन करने वाला पहला राज्य होगा, जिसके लिए बैंगलोर की हिमालयन बास्केट कंपनी से एमओयू किया गया है। इसके बाद डॉ. पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के बहुउद्देश्यीय हॉल का शिलान्यास भी किया गया। इस दौरान गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत , जिलाध्यक्ष भाजपा संपत सिंह रावत, लैंसडाउन विधायक महंत दिलीप सिंह रावत एवं अन्य गणमान्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।। हिन्दुस्थान समाचार/अवनीश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in