दीपावली की रात वाहन दुर्घटना में बुझा एक घर का चिराग
दीपावली की रात वाहन दुर्घटना में बुझा एक घर का चिराग

दीपावली की रात वाहन दुर्घटना में बुझा एक घर का चिराग

नैनीताल, 15 नवम्बर (हि.स.)। दीपावली की रात्रि रानीखेत-खैरना स्टेट हाईवे पर एक डंपर के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चालक घायल हो गया। घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। घटना के दौरान डंपर के सड़क के बीचोबीच पलटने की वजह से स्टेट हाईवे पर आवाजाही ठप हो गई। बहरहाल अब डंपर को सड़क से हटाकर आवागमन सुचारू कर दिया गया है। शनिवार रात्रि करीब 11 बजे डंपर चालक मोहित खनायत पातली से भुजान के लिए रवाना हुआ था। डंपर में 26 वर्षीय नीरज पुत्र बचे सिंह निवासी पातली भी था। पातली से कुछ ही दूर आगे मोहित वाहन पर अचानक नियंत्रण खो बैठा, जिस कारण उसका डंपर असंतुलित होकर स्टेट हाईवे किनारे खड़े दूसरे डंपर के पीछे से जा भिड़ा। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि टकराने के बाद डंपर हाईवे पर ही तिरछा हो गया। डंपर के दुर्घटनाग्रस्त होने की आवाज सुन कर लोग अपने घरों से बाहर निकल कर घटनास्थल पर पहुंचे और वाहन के अंदर फंसे वाहन चालक मोहित को बाहर निकाला और उसे निजी वाहन से सीएचसी गरमपानी पहुंचाया। जबकि नीरज वाहन के अंदर बुरी तरह फंसा हुए था, उसकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी। हिन्दुस्थान समाचार/नवीन जोशी/रामानुज-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in