दिव्यांग की गुहार मानवाधिकार आयोग ने सुनी, जांच शुरू
दिव्यांग की गुहार मानवाधिकार आयोग ने सुनी, जांच शुरू

दिव्यांग की गुहार मानवाधिकार आयोग ने सुनी, जांच शुरू

नई टिहरी, 20 सितम्बर (हि.स.)। अंजनीसैंण निवासी आरटीआई कार्यकर्ता दिव्यांग इदुल जोहर को इंसाफ मिलने की उम्मीद जगी है। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने उनकी गुहार पर सख्त रवैया अपनाते हुए पुलिस विभाग को जांच के आदेश दिए। सीओ नरेंद्रनगर प्रमोद शाह रविवार को मौके पर पहुंचे। जोहर ने उन्हें बताया कि उनके पैतृक गांव मोली-सुनाली में कुछ दबंगों ने पुलिस की मिलीभगत से उनकी जमीन पर कब्जा कर उन्हें झूठे मुकदमों में फंसाया है। सीओ प्रमोद शाह ने अंजनीसैण में आरटीआई कार्यकर्ता इदुल जोहर व उनके परिजनों के अलावा दूसरे पक्ष से भी पूछताछ की। सीओ शाह ने चौकी इंचार्ज इंद्रजीत गड़िया की भूमिका की भी जांच की। इदुल ने मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली में 12 जुलाई को शिकायत दर्ज कराई गई थी। आयोग ने 10 अगस्त को प्रदेश के मुख्य सचिव व डीआईजी को जांच के आदेश दिए थे। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in