डोबरा-चांठी पुल बना लोगों के आकर्षण का केंद्र

डोबरा-चांठी पुल बना लोगों के आकर्षण का केंद्र
डोबरा-चांठी पुल बना लोगों के आकर्षण का केंद्र

नई टिहरी, 09 नवम्बर (हि.स.)। बयालीस किलोमीटर की विशालकाय झील पर बना भारत का सबसे सबसे लंबा संस्पेशन मोटरेबल झूला पुल डोबरा-चांठी लोकार्पण के बाद पूरी तरह से आम जनता के लिए खुल गया है। आम लोगों और पर्यटकों की आवाजाही से डोबरा क्षेत्र में रौनक बढ़ गई है। पुल देखने वालों की भीड़ के चलते टिहरी-डोबरा व चंबा-डोबरा सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही भी बढ़ गई है। लगभग 14 साल बाद तीन अरब रुपये की लागत से बना प्रतापनगर क्षेत्र के लोगों की लाइफ लाइन कहा जाने वाला डोबरा-चांठी पुल शबाब पर है। पुल दोहपर में आम लोगों के साथ टूरिस्टों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। वहीं रात को फसाड लाइटों से जगमगाते इस पुल पर स्थानीय ग्रामीणों सहित टूरिस्टों की आवाजाही देखी जा रही है। पुल पर सेल्फी सहित फोटो खिंचवाने वालों का तांता लगने लगा है। डोबरा-चांठी पुल के साथ लोगों की फोटो से सोशल साइटें भी अटी पड़ी हैं। जिला प्रशासन ने भी डोबरा में बोटिंग प्वाइंट बनाने की कवायद शुरू कर दी है। आने वाले समय में व्यवसायिक गतिविधियां भी यहां पर बढ़ने की उम्मीदें हैं। ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमोला व जिला पंचायत सदस्य जयवीर रावत ने टिहरी व चंबा से डोबरा तक जाने वाले सभी सड़कों की चौड़ीकरण के साथ अंधे बैंडों को दुरुस्त करने की मांग की है। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in