डीएम ने किया मेट्रोपोल परिसर में पार्किंग के लिए मुआयना
डीएम ने किया मेट्रोपोल परिसर में पार्किंग के लिए मुआयना

डीएम ने किया मेट्रोपोल परिसर में पार्किंग के लिए मुआयना

-डीएम बंसल के प्रयास से ही केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पहली बार इस शत्रु संपत्ति पर स्थायी निर्माण की दी है स्वीकृति नैनीताल, 07 सितम्बर (हि.स.)। दुनिया भर के पर्यटकों के लिए सरोवर नगरी की सीजन में सबसे बड़ी पार्किंग की समस्या के निदान के लिए डीएम सविन बंसल ने सोमवार को शहर में स्थित शत्रु संपत्ति-मेट्रोपोल परिसर में व्यवस्थित पार्किंग निर्माण के लिए मौका मुआयना किया। सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों से भावी कार्ययोजना की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने लोनिवि के इंजीनियरों को निर्देश दिए कि भावी कार्य योजना में परिसर को स्थिर व व्यवस्थित व स्थायी पार्किंग स्थल के रूप में विकसित करने तथा पार्किंग स्थल की सुंदरता पर विशेष ध्यान दें। उल्लेखनीय है कि बंसल के प्रयासो से ही शत्रु सम्पत्ति के कस्टोडियन गृह मंत्रालय भारत सरकार ने मेट्रोपोल शत्रु सम्पत्ति परिसर की वाहन पार्किंग सम्पत्ति की अभिरक्षा तथा नियंत्रण के लिए स्थायी प्रकृति के निर्माण कार्यों की अनुमति डिप्टी कस्टोडियन डीएम नैनीताल को प्रदान की है। इस दौरान डीएम ने पार्किंग स्थल की भूमि का अधिक से अधिक उपयोग पार्किंग के रूप में करने, पार्किंग के बाहर की ओर आकर्षक बाउंड्री आदि का निर्माण भी करने और मैदान को बरसात के पानी की निकासी के लिए व्यवस्थित नालियों का निर्माण करने, रैम्प की व्यवस्था करने, वाहनों के प्रवेश व निकासी द्वार अलग-अलग बनाने, पार्किंग में इलेक्ट्रोनिक टिकटिंग, ऑटोमैटिक बैरियर सहित आधुनिकतम तकनीकी उपलब्ध कराने, पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था करने, मैदान में पड़े नगर पालिका के व अन्य अनावश्यक व अनाधिकृत तौर पर खड़े वाहन एवं बेकार सामान को शीघ्र हटाने तथा पर्यटन विकास परिषद के माध्यम से शौचालय की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए। इस दौरान एसडीएम विनोद कुमार, नगर पालिका के ईओ अशोक कुमार, भू-वैज्ञानिक रवि नेगी, सीओ विजय थापा, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शैलेष कुमार आदि भी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/नवीन जोशी/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in