डीएम ने किया कूड़ा डंपिंग जोन का निरीक्षण
डीएम ने किया कूड़ा डंपिंग जोन का निरीक्षण

डीएम ने किया कूड़ा डंपिंग जोन का निरीक्षण

डंपिंग जोन में अव्यवस्था मिलने पर पालिका के ईओ काे लगाई फटकार नई टिहरी, 27 अगस्त (हि.स.)। जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने गुरुवार को नगरपालिका परिषद टिहरी व चम्बा के संयुक्त कूड़ा डंपिंग जोन मोकरी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डंपिंग जोन पर अव्यवस्थाओं को देख कर डीएम ने संबंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। डीएम ने निरीक्षण के दौरान डंपिंग जोन में कूड़ा खुले में फैला मिला। बारिश के दौरान कूड़ा को गीला होने से रोकने के कोई इंतजाम नहीं किये गये थे। डीएम ने मौके पर कूड़ा छंटाई स्थल को कवर करने के लिए शेड इत्यादि का निर्माण कराने के निर्देश दिये। डीएम ने कहा कि कूड़े को इस तरह खुले में रखने से गीला होने के उपरांत सड़ने एवं बीमारियों को दावत देने जैसा है। डंपिंग जोन पर जैविक व अजैविक कूड़ा एक साथ पाया गया। जिस पर डीएम ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये जैविक व अजैविक कूड़े की विधिवत छंटाई के उपरांत निस्तारण निर्देश भी दिये। जैविक कूड़े से कम्पोस्ट बनाये जाने के लिए व्यवस्थित कम्पोस्ट पिट बनाने के भी निर्देश भी दिये। डीएम ने पुरानी कम्पेक्टर मशीन की जगह बेहतर क्वालिटी की मशीन क्रय करने के निर्देश भी मौके पर संबंधित अधिकारियों को दिए। इसके अलावा जैविक कूड़े से कम्पोस्ट बनाये जाने को पृथक से एक कम्पोस्टिंग मशीन क्रय करने के निर्देश दिये। डंपिंग जोन पर कूड़े की छंटाई में आसानी हो इसके लिए टीएचडीसी को कूड़े के ढेर के समतलीकरण को लोडर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। मौके पर डीएम ने डंपिंग जोन पर साफ-सफाई को प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित किया जाय। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in