डीएम का कैंप कार्यालय बना ‘ई-लर्निंग स्टूडियो’
डीएम का कैंप कार्यालय बना ‘ई-लर्निंग स्टूडियो’

डीएम का कैंप कार्यालय बना ‘ई-लर्निंग स्टूडियो’

75 विद्यालयों में ई-लर्निंग हेतु स्मार्ट एलईडी टीवी खरीदे गए स्कूलों को आधुनिकीकरण के लिए 14.78 करोड़ रुपये स्वीकृत नैनीताल, 09 जुलाई (हि.स.)। डीएम सविन बंसल के प्रयासों से जनपद के सरकारी स्कूलों की दशा में बुनियादी बदलाव आ रहा है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों को कहना है कि डीएम के दिशा निर्देशन पर ई-लर्निंग कक्षाओं के संचालन के लिए डीएम के हल्द्वानी स्थित कैंप कार्यालय पर ई-लर्निग स्टूडियो की स्थापना की गई है। इस स्टूडियों में अनुभवी अध्यापकों द्वारा ई कंटेंट तैयार किया जा रहा है। विद्यालयों में ई लर्निंग के लिए समग्र शिक्षा विद्यालय अनुदान मद से जिले 75 विद्यालयों ने स्मार्ट एलईडी टीवी क्रय कर लिये गये हैं। साथ ही जिले के सरकारी स्कूलों को हाईटेक एवं सुविधाओं से युक्त बनाने के लिए पिछले वर्ष स्वीकृत की गई लगभग 14 करोड 78 लाख की धनराशि में से विद्यालयों के सौन्दर्यीकरण एवं निर्माण कार्यो हेतु 808.249 लाख की धनराशि जारी की गई है। इसमें से कक्षा-कक्षों के लिए 78.50 लाख, विज्ञान प्रयोगशालाओं के 225.555 लाख रुपये, विद्यालय प्रयोगशालाओं के लिए 11 लाख, आर्ट एवं क्राफ्ट कक्षों के लिए 221.592 लाख, पुस्तकालय कक्षों के लिए 181.432 लाख, कम्प्यूटर कक्षो के लिए 37.73 लाख, भौतिक विज्ञान प्रयोगशालाओं के लिए 28.84 लाख तथा शौचालयों तथा दिव्यांग बच्चों की सुविधा के लिए 23.58 लाख की धनराशि जारी की है। इसके अलावा डीएम बंसल के प्रयासोें से जिले के विद्यालयों में ग्लोब, एटलस, डिक्शनरी के साथ ही हर कक्षा-कक्ष में 10 वाट के न्यूनतम दो एलईडी बल्ब भी लगाये गये हैं। साथ ही बच्चों को खेलने के लिए भी बेहतर सुविधाएं देते हुए प्राथमिक स्तर के विद्यालयोें में झूले व सी-सॉ. तथा माध्यमिक विद्यालयोें मे बालीबॉल कोर्ट, बास्केटबाल कोर्ट तथ नेट यानी जाली युक्त क्रिकेट की प्रैक्टिस पिच का निर्माण किया जा रहा है। साथ ही सभी विद्यालय मे मध्याहन भोजन के तहत सब्जियों को पौष्टिक तरीके से पकाने के लिए लोहे की कड़ाहियां उपलब्ध करायी गई है। इसके अलावा स्कूलोें में निशुल्क गणवेश, मध्याहन भोजन गतिविधि शिक्षण खेल सामग्री निशुल्क पुस्तकें, पर्याप्त फर्नीचर, अनुभवी शिक्षक, पुस्तकालय जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं और इनकी जानकारियां विद्यालय की दीवारों पर पेंटिग्स के माध्यम से दी जा रही हैं। हिन्दुस्थान समाचार/नवीन जोशी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in