ट्रेवल व्यवसायियों ने सौंपा वन मंत्री को ज्ञापन

ट्रेवल व्यवसायियों ने सौंपा वन मंत्री को ज्ञापन
ट्रेवल व्यवसायियों ने सौंपा वन मंत्री को ज्ञापन

हरिद्वार, 06 जुलाई (हि.स.)। टैक्सी-मैक्सी ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने संजय चोपड़ा की अगुवाई में वनमंत्री डॉ. हरक सिंह रावत से देहरादून जाते समय चंडीघाट पर भेंट कर उन्हें तीन सूत्री ज्ञापन सौंपा। चोपड़ा ने उन्हें अवगत कराया कि कोरोना के कारण चारधाम यात्रा विधिवत संचालित न होने से ट्रेवल्स व्यवसायियों के साथ अन्य व्यापारियों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए उन्हें सरकार राहत प्रदान करे। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कैबिनेट मंत्री डॉ.रावत से मांग की है कि सरकार समस्त टैक्सी-मैक्सी परिवहन स्वामियों का दो साल का सारा टैक्स माफ करे।चालकों को 10-10 हजार रुपये की अनुदान राशि दे। बैंको की लोन किश्तों में चक्रवर्ती ब्याज को माफ किया जाए। वन एवं पर्यावरण मंत्री रावत ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि कोविड-19 की वजह से प्रभावित व्यापार व चारधाम यात्रा से जुड़ी सभी गतिविधियों का बड़े पैमाने पर सरकार मूल्यांकन कर रही है। उनकी मांग पर सरकार ध्यान देगी। आगामी कैबिनेट की बैठक में इस विषय को लाने के प्रयास किए जाएंगे। ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष गिरीश भाटिया, चंद्रकांत शर्मा, निर्मल सिंह, इकबाल सिंह, हरीश भाटिया, बलवीर सिंह नेगी, नाथीराम सैनी आदि शामिल रहे। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in