टैबलेट पाकर खुश हुए विद्यार्थी
टैबलेट पाकर खुश हुए विद्यार्थी

टैबलेट पाकर खुश हुए विद्यार्थी

हरिद्वार, 25 नवम्बर (हि.स.)। पुलिस मॉर्डन स्कूल रोशनाबाद में अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन और स्पर्श गंगा के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को अमेजन इंडिया के सहयोग से विद्यालय को 40 टैबलेट प्रदान किए गए। यह टैबलेट कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसपी क्राइम आयुष अग्रवाल ने बच्चों को प्रदान किए। टैब पाकर बच्चे खुश नजर आए। इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्य ममता तोमर ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक का नई शिक्षा नीति लाने के लिए आभार व्यक्त किया। आरआई जितेंद्र जोशी ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन के राज्य कार्यक्रम मैनेजर शाहिद चौहान ने बच्चों को बधाई दी। इस मौके पर आशु चौधरी, अहमद इशाक, कमलेश शाह, मीनाक्षी चमोली,विशाखा बोरा, चेतना, इंद्रेश, रंजीता, धीरज, ऋतु, सोनिया आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in