जोशीमठः खेल के मैदान से सैन्य वाहनों को हटाने की मांग
जोशीमठः खेल के मैदान से सैन्य वाहनों को हटाने की मांग

जोशीमठः खेल के मैदान से सैन्य वाहनों को हटाने की मांग

जोशीमठ, 31 जुलाई (हि.स.)। नगर के एकमात्र खेल मैदान से सेना के वाहनों को अन्यत्र हटाए जाने की मांग को लेकर डीएम को ज्ञापन भेजा। एसडीएम जोशीमठ के माध्यम से डीएम को भेजे इस ज्ञापन मे कहा गया है कि नगर क्षेत्र जोशीमठ के रविग्राम मे एक मात्र खेल का मैदान है। इस मैदान के लिए स्थानीय काश्तकारों ने अपनी कृषि भूमि सार्वजनिक उपयोग हेतु दी है लेकिन पिछले कुछ वर्षो से इस मैदान मे लगातार सेना के दर्जनों वाहन खड़े रहते हैं। इसके चलते नगर के बच्चों की खेल गतिविधियां एकदम ठप हो गई हैं। जनता की मांग पर राज्य सरकार द्वारा 16 लाख रुपये खर्च कर इस खेल मैदान को विकसित भी किया है। लगातार सेना के वाहनों की आवाजाही व यहां पार्क होने के कारण खेल मैदान कोे भी क्षति पंहुच रही है। ज्ञापन में कहा गया है कि सेना के अधिकार क्षेत्र मे जोशीमठ व औली क्षेत्र में पर्याप्त भूमि उपलब्ध है। इसके बावजूद खेल मैदान में ही वाहनों को खड़ा किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। ज्ञापन में नगर क्षेत्र के इस एक मात्र खेल मैदान में सेना के वाहन खड़े करने की अनुमति ना दिए जाने की मांग की गई है। ज्ञापन पर जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक अतुल सती , पीसीसी सदस्य कमल रतूडी, कांग्रेस पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचित विक्रम सिंह भुज्त्वांण, नगर पालिका सभासद समीर डिमरी, अमित सती व प्रदीप भट्ट के अलावा समाजिक कार्यकर्ता राजेन्द्र प्रसाद रतूडी, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष विपिन लाल साह, सहकारी समितियों के निदेशक मुकेश कुमार सहित अनेक लोगों के हस्ताक्षर हैं। हिन्दुस्थान समाचार/प्रकाश कपरूवाण-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in