जोशीमठः कलगोठ और डुमक गांव में बारिश से तबाही, उच्छवांग्वाड में भूस्खलन का गंभीर खतरा
जोशीमठः कलगोठ और डुमक गांव में बारिश से तबाही, उच्छवांग्वाड में भूस्खलन का गंभीर खतरा

जोशीमठः कलगोठ और डुमक गांव में बारिश से तबाही, उच्छवांग्वाड में भूस्खलन का गंभीर खतरा

जोशीमठ, 15 अगस्त (हि.स.)। मूसलाधार बारिश के कारण सुदूरवर्ती ग्राम कलगोठ व डुमक में भारी नुकसान हुआ है। पैदल रास्ते, विद्युत लाइन और खेती की भूमि क्षतिग्रस्त हो गई है। उच्छवांग्वाड गांव में फिर से भूस्खलन का खतरा मंडरा रहा है। सीमांत विकास खंड जोशीमठ मे लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण सड़क विहीन ग्राम पंचायतों डुमक तथा कलगोठ में भारी नुकसान हुआ है। यहां के पैदल रास्तों के साथ विद्युत लाइन व काश्तकारी भूमि भी भूस्खलन की चपेट मे है। भारी बारिश व भूस्खलन के कारण पूरा क्षेत्र अंधेरे में डूबा हुआ है। रास्ते टूटने के कारण ग्रामीणों की आवाजाही तक नहीं हो पा रही है। डुमक-कलगोठ के क्षेत्र पंचायत सदस्य नरेन्द्र सिहं रावत ने किसी तरह 25 किमी0 की पैदल दूरी तय कर तहसील मुख्यालय जोशीमठ पंहुचकर उप जिलाधिकारी व विद्युत विभाग को वस्तुस्थिति की जानकारी दी। उप जिलाधिकारी को दिए पत्र मे क्षेत्र पंचायत सदस्य ने यथाशीध्र राजस्व टीम को मौके पर भेजकर क्षति का आकलन कर रास्तों की मरम्मत करने, विद्युत आपूर्ति बहाल करने के साथ पीड़ित क्षेत्रवासियों को मुआवजा देने की मांग की है। कलगोठ के पूर्व प्रधान दलीप सिंह चौहान ने भी उप जिलाधिकारी को पत्र देकर वर्ष 2013 की आपदा के बाद विस्थापन की बाट जोह रहे उच्छवांग्वाड गांंव को एक फिर हुए नुकसान की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि उच्छवांग्वाड के विस्थापन की पत्रावली सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शासन स्तर पर लंबित हैं। उन्होने उच्छवांग्वाड मे रह रहे परिवारों के जान-माल की सुरक्षा के लिए यथाशीध्र विस्थापन कराने की मांग की। हिन्दुस्थान समाचार/प्रकाश कपरूवाण ।-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in