जिलाधिकारी ने 41 फ्रंटलाइन वाॅरियर्स को किया सम्मानित
जिलाधिकारी ने 41 फ्रंटलाइन वाॅरियर्स को किया सम्मानित

जिलाधिकारी ने 41 फ्रंटलाइन वाॅरियर्स को किया सम्मानित

हल्द्वानी, 18 सितम्बर (हि.स.)। जिलाधिकारी सविन बंसल ने सर्किट हाउस में आयोजित सादे समारोह में कोविड-19 महामारी दौर में निष्ठा, लगन व संजीदगी से कार्य करने वाले 41 फ्रंटलाइन वॉरियर्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इनमें चार चिकित्सक, चार पर्यावरण मित्र, पांच पुलिस कर्मी, छह सेक्टर मजिस्ट्रेट, आठ बीआरटी कर्मी और 14 सीआरटी कर्मचारी शामिल हैं। समारोह में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा और मुख्य विकास अधिकारी नरेन्द्र सिंह भण्डारी भी मौजूद रहे। इस मौके पर बंसल ने कहा कि कोविड-19 महामारी लंबी आपदा है। इसका निश्चित काल नहीं है। इसलिए हम सभी को सचेत रहने की जरूरत है। सरकार की गाइड लाइन को मानना सबका कर्तव्य है। सामूहिक जिम्मेदारी और दिशा-निर्देश के पालन से ही इस महामारी को पराजित किया जा सकता है। हिन्दुस्थान समाचार/अनुपम गुप्ता/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in