जिला मुख्यालय में हरियाली लाने का वनकर्मियों ने लिया संकल्प
जिला मुख्यालय में हरियाली लाने का वनकर्मियों ने लिया संकल्प

जिला मुख्यालय में हरियाली लाने का वनकर्मियों ने लिया संकल्प

गोपेश्वर, 31 जुलाई (हि.स.)। वन बीट अधिकारी वन आरक्षी संघ के बैनर तले वनकर्मियों ने स्वयं के संसाधनों से चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर के आसपास हरियाली लाने का संकल्प किया है। वन कर्मियों ने शुक्रवार को कार्यक्रम का उद्घाटन नए बस अड्डे के पास खाली पड़ी भूमि से करते हुए अमरूद, देवदार, बांज, आंवला के पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग के उप वन संरक्षक अमित कंवर ने कहा कि जंगलों में कर्मचारी, अधिकारी वनीकरण के लिए हमेशा जुटे रहते हैं। लेकिन जिला मुख्यालय में कर्मचारियों की ओर से हरा भरा करने की यह मुहिम निसंदेह सराहनीय है। अलकनंदा वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी सर्वेश कुमार दुबे का कहना था कि बस अड्डे के आसपास खाली पड़ी जमीन में पौधारोपण के साथ इसके संरक्षण की दिशा में की गई पहल मार्गदर्शी साबित होगी। वनकर्मियों ने नए बस अड्डे के पास निदेशक नंदा देवी बायोस्फियर रिजर्व कार्यालय के परिसर के आसपास पौधारोपण के दौरान अमरूद, देवदार, बांज, आंवला के 50 से अधिक पौधे रोपे। निर्णय लिया कि यह कार्यक्रम बरसात के दौरान जारी रहेगा। पौधारोपण की सुरक्षा के लिए घेरबाड़ भी की गई। पौधारोपण में वन बीट अधिकारी व वन आरक्षी संघ के अध्यक्ष सत्येंद्र बत्र्वाल, जिला उपाध्यक्ष सरोज भट्ट, संगठन मंत्री इम्तियाज फारुखी, मीडिया प्रभारी अरुण कुमार, कमल सिंह दानू सहित कई कर्मचारी शामिल थे। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in