जगजीतपुर निवासियों ने ली सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने की शपथ
जगजीतपुर निवासियों ने ली सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने की शपथ

जगजीतपुर निवासियों ने ली सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने की शपथ

हरिद्वार, 22 सितम्बर (हि.स.)। जगजीतपुर के वार्ड 57 में डॉ. भीमराव अंबडेकर पार्क में आयोजित कार्यक्रम में नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त विनोद कुमार द्वारा क्षेत्र के लोगों को कूड़ा निस्तारण व सिंगल यूज प्लास्टिक के विषय में जागरूक किया गया। इस मौके पर लोगों ने शहर को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त बनाने की शपथ ली। विनोद कुमार ने लोगों से कहा कि वह घरों से निकलने वाले गीले व सूखे कूंडे को अलग अलग रखें। गीले कूड़े का उपयोग कर खाद बनायी जा सकती है। साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक को इधर-उधर न फैलाएं। इससे पर्यावरण प्रदूषित होता है। इस दौरान उन्होंने डोर टू डोर कूड़ा उठाने के लिए नगर निगम को दो रेहड़े भी प्रदान किए। पार्षद मनोज प्रालिया ने कहा कि वार्ड की स्वच्छता को लेकर प्रत्येक नागरिक को अपना दायित्व निभाना चाहिए। उन्होंने डोर टू डोर कूड़ा उठाने के लिए रेहड़े प्रदान करने के लिए आभार भी जताया। इस दौरान क्षेत्र में तैनात नगर निगम कर्मचारियों सेनेटरी इंस्पेक्टर सुनित कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर दीपक चावरिया, सचिन, अब्दुल रशीद, अब्दुल अली आदि को फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया गया। उपस्थित लोगों से हरिद्वार को प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने के लिए शपथ पत्र भी भरवाए गए। इस अवसर पर पार्षद लोकेश पाल, पार्षद विकास कुमार, समाजसेवी कमल राजपूत, अमित वालिया, प्रदीप कुमार, सन्नी, अजय बबली, प्रवीन दास, कमल प्रधान, सूरज, विकास कुमार, सुमित कटारिया, सागर भट्ट, उद्धव भट्ट, राज गौड़, विशाल अग्रवाल आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in