छह सूत्री मांगों को लेकर कर्मचारियों का असहयोग आंदोलन शुरू

छह सूत्री मांगों को लेकर कर्मचारियों का असहयोग आंदोलन शुरू
छह सूत्री मांगों को लेकर कर्मचारियों का असहयोग आंदोलन शुरू

नई टिहरी, 11 सितम्बर (हि.स.)। छह सूत्री मांगों को लेकर उत्तराखंड राजकीय आद्यौगिक प्रशिक्षण कर्मचारी संघ का असहयोग आंदोलन शुक्रवार को शुरू हो गया। संघ का कहना है कि जब तक उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं की जाती है, वे आईटीआई में चल रही प्रवेश प्रक्रिया में भी सहयोग नहीं देंगे। आगामी 21 सितम्बर तक कोई हल नहीं निकलात तो धरना-प्रदर्शन शुरू किया जाएगा। राजकीय आद्यौगिक प्रशिक्षण कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष मेजर सिंह पुंडीर ने बताया कि शुक्रवार से जिले की सभी आईटीआई में असहयोग आंदोलन शुरू कर दिया गया है। पूर्व में काली पट्टी बांधकर सांकेतिक विरोध भी मांगों को लेकर किया गया था। वर्तमान में चल रही प्रवेश प्रक्रिया में भी किसी प्रकार का सहयोग संघ से जुड़े कर्मचारी नहीं कर रऐ हैं। सरकार को अल्टीमेटम दिया गया है कि यदि 21 सितम्बर तक कोई हल नहीं निकला तो धरना-प्रदर्शन आरंभ कर आंदोलन को तेज किया जाएगा। असहयोग आंदोलन के दौरान जिलाध्यक्ष मेजन सिंह पुंडीर, संतोष थपलियाल, अमित सेनी, सीएस पांडे, नंदी बहुगुणा, दिव्या पांडे, रणवीर सिंह, अमित बहुगुणा, अरविंद कुमार आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in