चिह्नित राज्य आंदोलनकारी समिति गांधी जयंती को काला दिवस के रूप में मनाएगी
चिह्नित राज्य आंदोलनकारी समिति गांधी जयंती को काला दिवस के रूप में मनाएगी

चिह्नित राज्य आंदोलनकारी समिति गांधी जयंती को काला दिवस के रूप में मनाएगी

देहरादून, 30 सितम्बर (हि. स.)। उत्तराखंड चिह्नित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति ने गांधी जयंती को काला दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया है। यह जानकारी बुधवार को समिति के केंद्रीय संयोजक व पूर्व राज्यमंत्री मनीष कुमार नागपाल ने बयान में दी। उन्होंने कहा कि यह फैसला राज्य सरकार की हठधर्मिता की वजह से लिया गया है। सरकार आंदोलनकारियों के चिह्नीकरण, आरक्षण, दस हजार रुपये पेंशन देने की मांग पर कुंभकरण की तरह सो रही है।इसलिए सरकार के खिलाफ 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर गांधी पार्क में "काला दिवस" मनाया जायगा । इस दौरानन समिति के केंद्रीय मुख्य संरक्षक एवं पूर्व राज्य मंत्री धीरेंद्र प्रताप भी मौजूद रहेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in