चिह्नित राज्य आंदोलनकारी 23 सितम्बर  को विधानसभा पर करेंगे सत्याग्रह
चिह्नित राज्य आंदोलनकारी 23 सितम्बर को विधानसभा पर करेंगे सत्याग्रह

चिह्नित राज्य आंदोलनकारी 23 सितम्बर को विधानसभा पर करेंगे सत्याग्रह

देहरादून, 23 अगस्त (हि. स.)। राज्य निर्माण आंदोलनकारी चिह्नीकरण की मांग को लेकर 23 सितम्बर को देहरादून में विधानसभा के सामने सत्याग्रह करेंगे। अगर सरकार ने मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो सत्याग्रह को बड़े आंदोलन में बदल दिया जाएगा। यह जानकारी रविवार को चिह्नित राज्य आंदोलनकारी समिति के केंद्रीय मुख्य संरक्षक और राज्य कांग्रेस के उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने दी। उन्होंने साफ किया कि इस मुद्दे पर शनिवार रात 3:30 घंटे उन्होंने आंदोलनकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंस से बातचीत की। इस दौरान सत्याग्रह का फैसला किया गया। उन्होंने कहा कि कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर चिह्नीकरण शुरू कराने का आग्रह किया है। धीरेंद्र प्रताप ने खटीमा के शहीद स्मारक को तहसील से हटाकर रेलवे पार्क में ले जाने की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि 1 सितम्बर को खटीमा कांड की बरसी है। समिति के केंद्रीय अध्यक्ष हरि कृष्ण भट्ट, अभियान समिति के अध्यक्ष अवतार सिंह बिष्ट व महिला समिति की अध्यक्ष सावित्री नेगी के नेतृत्व में शीर्ष नेताओं का 11 सदस्यी दल इस दिन खटीमा जाएगा। उन्होंने बताया कि 2 सितम्बर को वह आंदोलनकारियों के दल के साथ मसूरी जाएंगे। शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित कर 23 सितम्बर को सत्याग्रह के लिए "देहरादून चलो" का आह्वान करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in