चारधाम यात्राः श्रद्धालु स्थानीय, वाहन बाहरी, लोग भयभीत
चारधाम यात्राः श्रद्धालु स्थानीय, वाहन बाहरी, लोग भयभीत

चारधाम यात्राः श्रद्धालु स्थानीय, वाहन बाहरी, लोग भयभीत

गुप्तकाशी, 04 जुलाई (हि.स.) । उत्तराखंड के लोगों ने चारधाम यात्रा शुरू तो कर दी है पर इससे स्थानीय लोग भयभीत हैं। इसकी वजह यह है कि केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए कुछ स्थानीय लोग बाहरी राज्यों में पंजीकृत वाहनों से पहुंच रहे हैं।केदारघाटी में बाहरी राज्यों की गाड़ियों को देखकर जनता भ्रमित हो रही है। यही वजह है कि इन लोगों को होटल स्वामी कमरे नहीं दे रहे। ऐसे तीर्थयात्रियों को अपने ही वाहनों में सोकर ही रात्रि गुजारनी पड़ रही है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर का कहना है कि प्रत्येक पुलिस चेक पोस्ट पर तीर्थयात्रियों की गहनता से जांच की जा रही है। इसके बाद ही लोगों को आगे जाने की अनुमति दी जा रही है। उन्होंने कहा कि पूर्व में दूसरे राज्यों में रह चुके उत्तराखंड के मूल निवासियों के पास उन राज्यों में पंजीकृत निजी वाहन हैं। वह लोग अपने इन्हीं निजी वाहनों में केदारनाथ धाम की यात्रा पर पहुंच रहे हैं । इसमें किसी को भी घबराने या भयभीत होने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि पुलिस ऐसे तीर्थयात्रियों को पूरी जांच के बाद ही आगे बढ़ने दे रही है। मेडिकल प्रमाण पत्र के साथ ही सरकार द्वारा जारी सभी औपचारिकताओं को देखने और संतुष्ट होने के बाद ही इन्हें आगे की ओर भेजा जा रहा है । औपचारिकता पूर्ण न मिलने पर तीर्थयात्रियों को लौटाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भ्रम की स्थिति बिल्कुल भी न रखें। पुलिस हर चेक पोस्ट पर जिम्मेदारी के साथ कार्य कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/ विपिन सेमवाल/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in