चारधाम यात्रा को जनहित में खोला जाएः कैलाशानंद
चारधाम यात्रा को जनहित में खोला जाएः कैलाशानंद

चारधाम यात्रा को जनहित में खोला जाएः कैलाशानंद

हरिद्वार, 25 सितम्बर (हि.स.)। श्री दक्षिण काली पीठाधीश्वर महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी महाराज ने राज्य सरकार से अपील की है कि राज्य में प्रवेश करने वाले यात्री श्रद्धालुओं को अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाए। बार्डर पर बाहरी राज्यों से आने वाले यात्रियों को सहजता के साथ राज्य में आने की व्यवस्थाएं लागू करायी जाएं। बार्डर पर स्वास्थ्य जांच के नाम पर यात्रियों को घंटों इंतजार न कराया जाए। कोरोना संक्रमण को देखते हुए बार्डर पर स्वास्थ्य कर्मियों की अतिरिक्त तैनाती की जानी चाहिए। साथ ही जनहित में चारधाम यात्रा की अनुमति दी जाए। उन्होंने कहा कि राज्यवासियों का कारोबार पर्यटन से जुड़ा है। धार्मिक पर्यटन होगा तो राज्य के लोगों को लाभ के साथ सरकार को भी राजस्व की प्राप्ति होगी। इसलिए चारधाम यात्रा को भी प्रारम्भ किया जाना चाहिए। चारधाम यात्रा को कोविड के नियमों के तहत खोला जाए।होटल, लाॅज, धर्मशालाए, वाहन चालक, ट्रैवल्स व्यवसायियों के रोजगार का ध्यान रखते हुए चारधाम यात्रा को जनहित में खोला जाना चाहिए।ब्रह्मचारी ने मुख्यमंत्री से बार्डर पर ईमानदार, डयूटी के प्रति निष्ठावान अधिकारियों व कर्मचारियों की तैनाती करने की अपील की है। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in