चारधाम देवस्थानम बोर्ड के गठन के विरोध में तीर्थपुरोहितों ने कराया मुंडन
चारधाम देवस्थानम बोर्ड के गठन के विरोध में तीर्थपुरोहितों ने कराया मुंडन

चारधाम देवस्थानम बोर्ड के गठन के विरोध में तीर्थपुरोहितों ने कराया मुंडन

चारधाम तीर्थपुरोहित हकहकूकधारी महापंचायत ने जेल भरो आंदोलन चलाने की दी चेतावनी जोशीमठ, 12अगस्त (हि.स.)। राज्य सरकार द्वारा गठित चार धाम देवस्थानम बोर्ड के विरोध में आज तीर्थपुरोहितों ने बदरीनाथ धाम पर अपना मुंडन करवाया। तीर्थपुरोहितों ने सरकार को चेतावनी दी कि यदि सरकार ने अपना निर्णय नहीं बदला तो वे जेल भरो आंदोलन और धरना देंगे। पूरे राज्य के तीर्थपुरोहित सरकार के चार धाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के गठन का शुरू से ही विरोध कर रहे हैं। बुधवार को बदरीनाथ धाम के तीर्थपुरोहितों ने मुंडन करवा कर अपना विरोध जताया। आज चारधाम तीर्थपुरोहित हकहकूकधारी महापंचायत के अध्यक्ष कृष्ण कांत कोठियाल के नेतृत्व मे बदरीनाथ पहुंचे तीर्थपुरोहितों ने गांधी घाट पर मुंडन करवाया। महापंचायत के अध्यक्ष केाठियाल ने कहा कि सरकार का तानाशाही रवैया कदापि उचित नही है। देवस्थानम बोर्ड का गठन हो या धामों पर मास्टर प्लान लागू करने की योजना, सरकार ने किसी भी विषय पर स्थानीय समाज से वार्ता तक नहीं की है। उन्होंने कहा कि जनता द्वारा चुनी गई सरकार यदि जनता को साथ लेकर नहीं चल सकती, तो उस सरकार के खिलाफ आंदेालन ही एकमात्र रास्ता रह जाता है। उन्होंने कहा कि सरकार नहीं चेती तो जेल भरो आंदोलन चलाया जायेगा। महापंचायत के अध्यक्ष ने कहा कि सरकार ने चारधाम यात्रा तो खोल दी है, लेकिन व्यवस्थाएं नगण्य हैं। तीर्थयात्री भगवान को प्रसाद नहीं चढ़ा सकते, तप्तकुंड में स्नान नहीं कर सकते, चारों धामों को जोड़ने वाली सड़कों की स्थिति बदहाल है। जानजोखिम में डाल कर जो यात्री धामों में पहुंच भी रहे वे ना प्रसाद अर्पित कर पा रहे और न ही जलाभिषेक ही कर पा रहे हैं। कोठियाल ने कहा कि बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद से अभी तक सरकार नायब रावल को बदरीनाथ नही पहुंचा सकी है। कोठियाल के अनुसार गंगोत्री, यमनोत्री व केदारनाथ धाम मे देवस्थानम बोर्ड के खिलाफ लगातार आंदोलन हो रहे हैं। कोरोना काल समाप्त होते ही बड़ा आंदोलन का धरना प्रदर्शन आयोजित किए जायेंगे। उन्होंने कहा कि तीर्थपुरोहित समाज सरकार के तानाशाह रवैये के सामने कतई नही झुकेगा। नगर पंचायत बदरीनाथ के पूर्व अध्यक्ष बलदेव मेहता ने व्यवस्थाओं पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि दो महीने पहले यहां बैंक खाोलने के लिए क्षेत्रीय विधायक से भी आग्रह किया गया था लेकिन आज तक बैंक नहीं खुल सकी। लोगों को बैंक के कामों के लिए महंगा किराया देकर जोशीमठ जाना पड़ रहा है। इस मौके पर डाॅ. जमुना प्रसाद रैवानी, श्याम पंचपुरी, राजेन्द्र त्रिपाठी, चुन्ना लाल कोठियाल, ईशू रैवानी, सरोज कोठियाल, संजय कोठियाल आदि तीर्थपुरोहित मौजूद रहे। इससे पूर्व बदरीश पंडा पंचायत ने कोरोना संकट को देखते हुए भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के कार्यक्रम सूक्ष्म रूप से मनाया। जन्मोत्सव के बाद श्रीकृष्ण झांकी का कार्यक्रम नहीं हो सका। हिन्दुस्थान समाचार / प्रकाश कपरूवाण-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in