चंपावत में कोरोना के 18 नए मामले
चंपावत में कोरोना के 18 नए मामले

चंपावत में कोरोना के 18 नए मामले

चंपावत, 26 अगस्त (हि.स.)। लंबे समय बाद चंपावत जिले में कोरोना का बम एक बार फिर फटा। बुधवार को एक साथ 18 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। इनमें से तीन लोग ऐसे हैं जो लोहाघाट विधायक के गनर के संपर्क में आए हैं। 18 मामलों में एक ट्रूनेट जांच, छह एंटीजन टेस्ट व 11 लोग आरटीपीसीआर जांच में पाॅजिटिव पाए गए हैं। सीएमओ डाॅ.आरपी खंडूरी ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि लोहाघाट गनर के संपर्क में आया दो साल का बच्चा ट्रूनेट टेस्ट में पाॅजिटिव पाया गया है। जबकि 50 साल व 27 साल की महिलाएं एंटीजन टेस्ट में पाॅजिटिव पाई गई हैं। बताया जा रहा है कि लोहाघाट विधायक के गनर पुलिस कर्मी के संपर्क आए पाॅजिटिव लोगों में उनका बेटा, पत्नी व सास शामिल हैं। वहीं एंटीजन टेस्ट में लोहाघाट क्षेत्र का एक 39 साल का व्यक्ति भी पाॅजिटिव पाया गया है। टनकपुर के 67 व 40 साल के दो पुरुष व एक 25 साल की महिला भी एंटीजन टेस्ट में पाॅजिटिव पाई गई है। आरटीपीसीआर जांच में 15 व 10 साल के किशोर व 28 साल का युवक, 26 साल की महिला, आठ साल की बच्ची, 45 साल की महिला, 35 साल का पुरुष, 25 साल व 20 साल की दो महिलाएं पाॅजिटिव पाई गई हैं। आरटीपीसीआर जांच में ही लोहाघाट क्षेत्र के 40 व 50 साल के दो पुरुष कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं। एक साथ 18 नए मामले सामने आने से स्वास्थ्य महकमे के साथ ही प्रशासन में भी हड़कंप है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें सभी को आइसोलेट करने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। सभी की ट्रैवल हिस्ट्री भी जुटाई जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव मुरारी/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in