चंपावत जिले में कोरोना टेस्ट किट खत्म
चंपावत जिले में कोरोना टेस्ट किट खत्म

चंपावत जिले में कोरोना टेस्ट किट खत्म

चंपावत 22 अगस्त (हि.स.)। बालेश्वर वार्ड में शनिवार को लोगों की कोरोना टेस्टिंग के लिए टीम के न पहुंचने पर डाॅ. मनीश बिष्ट ने कहा है कि कोरोना की टेस्टिंग किट खत्म हो गई हैं। एक हफ्ता पहले ही एंटीजन टेस्ट की टेस्टिंग किट खत्म हो गई थी। तब से टेस्ट नहीं हो पा रहा है। शनिवार को आरटीपीसीआर सैंपल लेने के लिए भी वीटीएल वायल भी खत्म हो गया है। फिलहाल जब तक जिले को कोरोना टेस्टिंग की किट उपलब्ध नहीं हो पाती है, तब तक जिले में कोरोना टेस्टिंग होनी मुश्किल है। टेस्टिंग किट के खत्म होने पर जिलाधिकारी एसएस पांडेय ने कहा कि स्थानीय स्तर पर खरीदने की अनुमति स्वास्थ्य विभाग को दी गई है। शासन स्तर पर वार्ता की गई है और रविवार की शाम तक जिले में कोरोना टेस्टिंग किट पहुंच जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव मुरारी/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in