ग्रामीणों ने जलभराव को लेकर जताया आक्रोश, आंदोलन की दी चेतावनी
ग्रामीणों ने जलभराव को लेकर जताया आक्रोश, आंदोलन की दी चेतावनी

ग्रामीणों ने जलभराव को लेकर जताया आक्रोश, आंदोलन की दी चेतावनी

हरिद्वार, 07 अगस्त (हि.स.)। रुड़की के सालियर गांव में बीते कुछ दिनों से रुक-रुककर बारिश के कारण गलियों में पानी एकत्रित होने से कीचड़ और जलभराव हो गया है। इसके चलते ग्रामीणों को आवागमन करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान और विधायक मामले में जरा भी गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं। हर बार केवल उनको आश्वासन देकर वापस कर दिया जाता है। दरअसल, इस समय बारिश का दौर चल रहा है। रुड़की के सालियर गांव में बारिश की वजह से जगह-जगह जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। गलियों में जलभराव होने से कीचड़ हो गया है। ऐसे में लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतें आ रही हैं। स्थानीय ग्रामीणों सुभाष, कपिल, राजेन्द्र आदि का कहना है कि अगर जनप्रतिनिधियों द्वारा जल्द जलभराव की समस्या का समाधान नहीं किया तो रुके हुए पानी में डेंगू के लार्वा पनपने लगेंगे और लोग डेंगू की चपेट में आ जाएंगे। लोगों को कोरोना महामारी के फैलने का डर पहले से ही सता रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि ये समस्या हर साल सामने आती है लेकिन जिम्मेदार जन प्रतिनिधि और अधिकारी केवल आश्वासन देने के अलावा कोई स्थाई समाधान नहीं निकालते हैं। ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर जल्द यहां की संमस्या समाधान नहीं निकाला गया तो वो सड़कों पर उतर कर धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in