गौजियाणा में हेलीपैड निर्माण को मिली मंजूरी
गौजियाणा में हेलीपैड निर्माण को मिली मंजूरी

गौजियाणा में हेलीपैड निर्माण को मिली मंजूरी

घनसाली विधायक शक्ति लाल शाह के प्रयासों से हेलीपैड निर्माण से क्षेत्र में बढ़ेंगी सुविधाएं नई टिहरी, 23 जुलाई (हि.स.)। घनसाली विधायक शक्ति लाल शाह के अथक प्रयासों से गौजियाणा में 1 करोड़ 16 लाख की स्वीकृति से हेलीपेड निर्माण होगा। विधायक शाह ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से हेलीपैड निर्माण को 2017 में घोषणा में शामिल करवाया था। हेलीपैड निर्माण के लिए 47 लाख रुपये की धनराशि शासन ने रिलीज भी कर दी है। घनसाली विधायक शक्ति लाल शाह ने बताया कि गौजियाणा में हेलीपैड निर्माण में क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों के साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने में मदद मिलेगी। हेलीपैड होने क्षेत्र के लोगों को भविष्य में सस्ती हेलीसेवाओं का लाभ भी मिलेगा। सचिव दिलीप जावलकर ने हेलीपैड निर्माण का शासनादेश जारी कर 1 करोड़ 21 लाख के आंगणन के विपरीत 1 करोड़ 16 लाख की स्वीकृति दी है। इसमें 47 लाख की धनराशि जारी कर दी गई है। विधायक शाह ने कहा कि घनसाली विधानसभा में मुलभूत सुविधओं को निरंतर बढ़ाने का काम कर रहे हैं। हेलीपैड निर्माण भी उन्हीं प्रयासों में शामिल था। इसे पूरा कर क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं का आधार हेलीपैड के रूप में तैयार किया जा रहा है। इसके साथ ही गांवों को सड़क, बिजली व पानी से जोड़ना उनकी प्राथमिकताओं में बना हुआ है। हेलीपैड की स्वीकृति के लिए विधायक शाह ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का आभार भी जताया। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in