गोपेश्वर व जोशीमठ पाॅलीटेक्निक काॅलेज को यथावत, स्थानीय लोगों में खुशी की लहर
गोपेश्वर व जोशीमठ पाॅलीटेक्निक काॅलेज को यथावत, स्थानीय लोगों में खुशी की लहर

गोपेश्वर व जोशीमठ पाॅलीटेक्निक काॅलेज को यथावत, स्थानीय लोगों में खुशी की लहर

बदरीनाथ के विधायक ने जताया सीएम का आभार गोपेश्वर, 21 अक्टूबर (हि.स.)। सीमांत चमोली जिले में संचालित गोपेश्वर व जोशीमठ के पाॅलीटेक्निक संस्थानों को यथावत रखे जाने पर स्थानीय लोगों में खासा उत्साह है। वहीं विधायक ने इसके लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री का आभार भी प्रकट किया है। बता दें कि उत्तराखंड के 19 पाॅलीटेक्निक संस्थानों को बंद किये जाने का फरमान जारी किया गया था। जिसके बाद वर्तमान संत्र में अध्ययनरत विभिन्न ट्रेड़ों के छात्रों को विकल्प के रूप में अपने नजदीकी संस्थानों का चयन करने के लिए आदेश जारी कर दिए गये थे। जिस पर काफी हो हल्ला हुआ। एनएसयूआई, युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने इसको लेकर आंदोलन भी किया था। वहीं प्रदेश के िजन हिस्सों में संस्थानों को बंद करने की बात चल रही थी वहां पर लोग आंदोलनरत थे। जिसके बाद अब सरकार ने इस पर फिर से विचार करते हुए सभी 19 संस्थानों को यथावत संचालित किये जाने का आदेश जारी किया है। जिस पर चमोली जिले के दो संस्थान जोशीमठ व गोपेश्वर के लोगों में भी खासा उत्सा है। एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष संदीप नेगी ने कहा कि यहां की जनता की जीत है और यहां के युवाओं को तकनीकी शिक्षा के साथ ही रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। वहीं बदरीनाथ के विधायक महेंद्र भट्ट ने कहा कि वे गोपेश्वर व जोशीमठ के पाॅलीटेक्निक संस्था को यथावत रखे जाने को लेकर व्यक्तिगत रूप से मुख्यमंत्री से मिले थे। सीएम यहां के संस्थानों को यथावत रखा है जिसके लिए वे उनका आभार प्रकट करते है। उन्होंने कहा कि संस्थान के यथावत रहने से यहां छात्रों को सुविधा मिलेगी। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in