गांव में तेंदुए का आतंक,  रेंजर को सौंपा ज्ञापन
गांव में तेंदुए का आतंक, रेंजर को सौंपा ज्ञापन

गांव में तेंदुए का आतंक, रेंजर को सौंपा ज्ञापन

हल्द्वानी, 31 अगस्त (हि.स.)। फतेहपुर क्षेत्र के गांवों में आए दिन तेंदुआ मवेशियों को निवाला बना रहा है। तेंदुए के आतंक से निजात दिलाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने वन विभाग के रेंजर को ज्ञापन सौंपा है। ग्राम सभा गुजरौड़ा फतेहपुर की प्रधान रीतू जोशी व पूर्व जिला पंचायत सदस्य नीरज तिवारी के नेतृत्व में ग्रामीण सोमवार को फतेहपुर रेंज कार्यालय पहुंचे। उन्होंने वन क्षेत्राधिकारी अमित गासाकोटी को ज्ञापन सौंपा। उनका कहना है कि तेंदुआ दर्जनों पालतू जानवरों को निवाला बना चुका है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य नीरज ने साफ तौर पर कहा कि यदि वन विभाग तेंदुए को पकडने या मारने में असमर्थ है तो इसकी अनुमति ग्रामीणों को दी जाए। हिन्दुस्थान समाचार/अनुपम गुप्ता/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in