खोले गये स्कूलों में कोरोना गाइड लाइन का अनुपालन जरूरी
खोले गये स्कूलों में कोरोना गाइड लाइन का अनुपालन जरूरी

खोले गये स्कूलों में कोरोना गाइड लाइन का अनुपालन जरूरी

नई टिहरी, 12 नवम्बर (हि.स.)। जनपद में कोरोना अनलाक प्रक्रिया के तहत खोले गये स्कूलों में कोरोना गाइड लाइन का शत-प्रतिशत अनुपालन करने के निर्देश डीएम इवा श्रीवास्तव ने शिक्षा विभाग को दिये। स्कूलों की मानिटरिंग के लिए सम्बंधित एसडीएम को भी कहा गया। कलक्ट्रेट में जनपद स्तरीय मानिटरिंग कमेठी की बैठक लेते हुए डीएम ईवा ने कहा कि बीते 2 नवम्बर से जिन स्कूलों को अनलाक प्रक्रिया के तहत खोला गया है। उनकी सभी शिक्षा अधिकारी व एसडीएम मानिटरिंग करें, कोरोना गाइड लाइन के अनुपालन के साथ ही सुरक्षात्मक तरीकों को अपनाने को प्रेरित करें। जिन छात्र-छात्राओं में कोरोना के लक्षण दिखें, उनकी तत्काल जांच करवाई जाए। मुख्य शिक्षा अधिकारी को जनपद में खोले गये स्कूलों की सूची सभी उप जिलाधिकारियों, मुख्य चिकित्साधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये, ताकि उप जिलाधिकारियों द्वारा क्षेत्रान्तर्गत खोले गये स्कूलों का स्थलीय निरीक्षण कर यह देखा जा सके कि स्कूलों में सोशल डिस्टेसिंग व कोरोना सम्बन्धी अन्य नियमों का पालन किया जा रहा है अथवा नहीं। मुख्य चिकित्साधिकारी को भी नजदीकी चिकित्सालयों को सम्बन्धित स्कूलों में कोरोना की जांच के लिए निर्देश दिये जा सकें। स्कूलों में शारीरिक दूरी का भलीभांति अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। प्रत्येक कक्ष में 15 से अधिक छात्र नहीं बैठायें। अधिक बड़ा कक्ष होने पर 20 से अधिक छात्र ही बैठायें। स्कूलों में हैन्डवाश की समुचित व्यवस्था के साथ हाथ धोने को समयावधि निर्धारित कर दी जाए, ताकि छात्र-छात्राएं बार-बार हाथ धोने के लिए प्रेरित हों। स्कूलों में कोरोना से बचाव सम्बन्धी जागरूकता गतिविधियां लगातार आयोजित की जायें। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in