खाद्य सुरक्षा के राशन कार्डों का सत्यापन होगा
खाद्य सुरक्षा के राशन कार्डों का सत्यापन होगा

खाद्य सुरक्षा के राशन कार्डों का सत्यापन होगा

नई टिहरी, 05 सितम्बर (हि.स.)। डीएम मंगेश घिल्डियाल ने डीएसओ मुकेश पाल को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत राशन कार्डों का सर्वे व सत्यापन कराने के निर्देश दिये हैं। डीएसओ ने ग्राम स्तर पर सत्यापन के लिए कार्मिकों की तैनाती करते हुए सम्बंधित बीडीओ को सूचना उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया है। डीएसओ ने बताया कि सत्यापन के बाद अपात्र लोगों की सूची सस्ता गल्ला दुकानों के बाहर चिपकाई जाएगी। बावजूद इसके यदि किसी कार्ड धारक को कोई आपत्ति हो तो वह 15 दिन के भीतर डीएसओ कार्यालय में दस्तावेज उपलब्ध करवाकर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। डीएसओ ने बताया कि योजना के तहत अंत्योदय परिवार की वार्षिक आय 15 हजार रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। दो हेक्टेयर से अधिक भूमि नहीं होनी चाहिए और लाभार्थी आयकर की श्रेणी में भी नहीं होना चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in