क्षतिग्रस्त रास्तों के पुनर्निर्माण कराने की मांग
क्षतिग्रस्त रास्तों के पुनर्निर्माण कराने की मांग

क्षतिग्रस्त रास्तों के पुनर्निर्माण कराने की मांग

गोपेश्वर, 12 जून (हि.स.)। चमोली जिले के कर्णप्रयाग विकास खंड के कालेश्वर अंबेडकर गांव के ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त रास्तों के पुनर्निर्माण कराने की मांग की है। ग्रामीण सुनील कुमार, मनीष कुमार, कुंदी लाल आदि ने शुक्रवार को कर्णप्रयाग के विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी और उपजिलाधिकारी को भेजे पत्र में कहा कि ऑलवेदर रोड निर्माण से नवंबर 2019 में गांव को जाने वाले पैदल लिंक मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए। हालांकि विभाग ने इन क्षतिग्रस्त रास्तों में से कुछ रास्तों को पिछले माह बनाया लेकिन घटिया गुणवत्ता के चलते ये रास्ते बनते ही क्षतिग्रस्त हो गए, जिससे ग्रामीण जान जोखिम में रखकर आवाजाही कर रहे हैं। ग्रामीणों ने जल्द मामले में कार्रवाई कर रास्तों का पुनर्निर्माण करने की मांग की है। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in