कोरोनाः ऋषिकुल मेडिकल कॉलेज में 2 दिन में मिले 16 संक्रमित
कोरोनाः ऋषिकुल मेडिकल कॉलेज में 2 दिन में मिले 16 संक्रमित

कोरोनाः ऋषिकुल मेडिकल कॉलेज में 2 दिन में मिले 16 संक्रमित

हरिद्वार 10 सितम्बर (हि.स.)। कोरोना मरीजों के उपचार का बड़ा केंद्र रहे ऋषिकुल मेडिकल कॉलेज में बड़ी संख्या में स्टाफ की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से सनसनी फैल गई। कैम्पस में एक डॉक्टर में हुए कोरोना संक्रमण के कारण लगाए गए कैंप में पिछले 2 दिनों के अंदर ही 16 नए मरीज सामने आने से हड़कंप मच गया। कैंपस में काम कर रहे माली और उसकी पत्नी भी कोरोना संक्रमित हो गई । शुरुआत में कोविड सेंटर, जो कि ऋषिकुल आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में बनाया गया था, वहीं से डॉक्टर लगातार फ्रंटलाइन पर काम कर रहे थे। तीन दिन पहले एक डॉक्टर के सम्पर्क में आ जाने के कारण कोरोना का संक्रमण फैलने का कारण बताया जा रहा है। ऋषिकुल आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के डॉ नरेश चौधरी ने बताया कि एक डॉक्टर में लक्षण देखने के बाद हमने तत्काल एक कैंप का आयोजन किया और सभी डॉक्टरों की जांच सुनिश्चित की कैंप के दौरान पिछले 2 दिनों के अंदर ही स्टूडेंट और डॉक्टर समेत 16 लोग संक्रमित पाए गए हैं ।अब हालात यह हैं कि उनको ईसीआर सेंटर रेफर किया जा रहा है और अभी भी अन्य डॉक्टरों का कैंपस में परीक्षण जारी है। हमारा सभी लोगो से यह कहना है कि सभी मास्क आवश्यक लगाएं और जरूरत होने पर ही घर से बाहर निकलें। उन्होंने हरिद्वार के जिलाधिकारी से अपील की है कि हॉस्पिटल को सेनेटाइज कराया जाए। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in