कोरोना योद्धाओं को आयुष विंग ने बांटे आयुष रक्षा किट
कोरोना योद्धाओं को आयुष विंग ने बांटे आयुष रक्षा किट

कोरोना योद्धाओं को आयुष विंग ने बांटे आयुष रक्षा किट

गोपेश्वर, 27 जुलाई (हि.स.)। जिला आयुर्वेदिक एवम यूनानी विभाग चमोली की ओर से सोमवार को गोपेश्वर जिला चिकित्सालय में सभी फ्रंट लाइन कोरोना योद्धाओं को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुष सुरक्षा किट वितरण किये। साथ ही प्रेस क्लब में पत्रकारों को भी इस किट का वितरण कर कोरोना से बचाव की जानकारी दी गई। जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. मिथिलेष कुमार व जिला चिकित्सालय आयुष विंग प्रभारी डॉ. एसके रतूड़ी ने कोरोना योद्धाओं को आयुष रक्षा किट वितरण के तहत जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में जाकर सभी फ्रंट लाइन कोरोना योद्धाओं की इम्युनिटी बढ़ाने के लिए उन्हें आयुष विभाग व उत्तराखंड सरकार की तरफ से सभी चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ, सफाई कर्मचारियों को आयुष सुरक्षा किट का वितरण किया गया। जिला चिकित्सालय में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जेएस चुफाल को चिकित्सालय के सभी कोरोना योद्धाओं के लिये एक सौ आयुष रक्षा किट सौंपे गये। साथ ही जनपद के सभी मीडिया कर्मियों को भी आयुष रक्षा किट का वितरण किया गया एवं कोरोना से लड़ाई में रोग प्रतिरोधक क्षमता (इम्युनिटी) के महत्व को बताते हुए आयुष मंत्रालय ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करने की सलाह दी गई। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/सुनीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in