कोरोना काल में बेहतरीन सेवा के लिए एसडीआरएफ के 15 कार्मिक उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिह्न से सम्मानित
कोरोना काल में बेहतरीन सेवा के लिए एसडीआरएफ के 15 कार्मिक उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिह्न से सम्मानित

कोरोना काल में बेहतरीन सेवा के लिए एसडीआरएफ के 15 कार्मिक उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिह्न से सम्मानित

देहरादून, 15 अगस्त (हि.स.)। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आज एसडीआरएफ वाहिनी जौलीग्रांट में सेनानायक तृप्ति भट्ट ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उन्होंने कोरोना काल के दौरान उत्कृष्ट कार्यों के लिए एसडीआरएफ के 15 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सेवा पदक से सम्मानित किया। उत्तराखंड की विभिन्न इकाइयों में एसडीआरएफ के 15 कार्मिकों सहित 101 पुलिस कार्मिकों को उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिह्न के लिए चयनित किया गया था। विगत वर्षों में यह समारोह पुलिस मुख्यालय पर आयोजित किया जाता था, जहां प्रदेश के पुलिस महानिदेशक के माध्यम से पदक वितरण किया जाता था लेकिन इस वर्ष कोरना के कारण सम्मान समारोह को पुलिस की विभिन्न इकाइयों में सम्पन्न किया गया। स्वतंत्रता दिवस के समारोह का शुभारंभ सेनानायक तृप्ति भट्ट ने ध्वजारोहण करने के साथ किया। उसके उपरांत सभी जवानों ने शपथ ली गयी और फिर पदक वितरण और मिष्ठान वितरण किया गया। सेनानायक ने चयनित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को पदक एवं नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सेनानायक तृप्ति भट्ट ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज सम्पूर्ण विश्व कोरोना संक्रमण की चुनौती से जूझ रहा है। कोरोना की जंग में एसडीआरएफ जवानों का प्रयास एवं कार्य काबिले तारीफ है। जिस कार्य को आम जनमानस ने भी काफी सराहा है। एसडीआरएफ ने आइसोलेशन ड्यूटी, अन्य राज्यों से नागरिक को सकुशल लाने के अभियान, पूरे प्रदेश में कोरोना काल के दौरान एसडीआरएफ द्वारा चलाये गए प्रशिक्षण एवं अवेयरनेस प्रोग्राम, जिसके माध्यम से 30 हजार से अधिक पुलिसकर्मी ओर आम जनमानस लाभान्वित हुआ, प्रशिक्षण के लिये बनाया कोरोना वारियर्स एप्प, लॉकडाउन के दौरान फ़ूड पैकेट वितरण, सेनेटाइज एवं मास्क वितरण, दूरस्थ स्थानों तक जरूरतमन्द के लिए दवाएं पहुंचाना जैसे मानवीय कार्य हों या कोविड केयर सेंटर निर्माण में योगदान अथवा कोविड कंट्रोल के माध्यम से लगभग एक लाख से अधिक नागरिकों की समस्याओं को सुनना ओर उसका निदान, सभी के लिए समस्त एसडीआरएफ जवान प्रशंसा के पात्र हैं। इसके लिए दूरस्थ स्थान में रेस्क्यू करता जवान हो या जौलीग्रांट में कंट्रोल में बैठा जवान, किसी के कार्य को कम ज्यादा नहीं आंका जा सकता। सभी के बेहतर समन्वय से एसडीआरएफ ने अपनी स्थापना के पश्चात अनेक रेस्क्यू एवं मीनवीय कार्यों को अंजाम दिया है। उत्कृष्ट कार्यों के लिए जिन्हें सम्मानित किया गया, उनमें इंस्पेक्टर वेद प्रकाश भट्ट, सब इंस्पेक्टर प्रवीण आलोक, सब इंस्पेक्टर मनोहर कन्याल, सहायक उप निरीक्षक प्रमोद कुमार, हेड कांस्टेबल अनूप रमोला, हेड कांस्टेबल रेखा नेगी, हेड कांस्टेबल हर्ष वर्धन कण्डारी, कांस्टेबल गोपाल सिंह, कांस्टेबल दरमान सिंह, कांस्टेबल दुर्गेश रतूड़ी, कांस्टेबल प्रकाश मेहता, कांस्टेबल राजेंद्र सैलानी, कांस्टेबल संदीप रावत, कांस्टेबल जितेंद्र फर्स्वाण और कांस्टेबल अमन रावत शामिल हैं। स्वतंत्रता दिवस समारोह में सेनानायक तृप्ति भट्ट के अतिरिक्त उप सेनानायक कैलाश पंवार, उपसेनानायक अनिल शर्मा, इंस्पेक्टर जगदीश चन्द्र पन्त , वेदप्रकाश भट्ट, इंस्पेक्टर विकास पुंडीर, सब इंस्पेक्टर भूपेंद्र गुसाई, गजेंद्र परवाल और वाहिनी एसडीआरएफ के जवान आदि सम्मिलित हुए। हिन्दुस्थान समाचार/दधिबल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in