कोटद्वार शहर में हेलमेट पहनना होगा अनिवार्य: एसएसपी
कोटद्वार शहर में हेलमेट पहनना होगा अनिवार्य: एसएसपी

कोटद्वार शहर में हेलमेट पहनना होगा अनिवार्य: एसएसपी

- एसएसपी ने कहा, कोटद्वार में शहर के भीतर दुपहिया वाहन चालक नहीं पहन रहे हेलमेट - श्रीनगर में कई स्थानों पर लगेंगे डिवाइडर पौड़ी, 06 अक्टूबर (हि.स.)। जनपद के कोटद्वार शहर में अब दुपहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य होगा। हेलमेट न पहनने पर सख्त कार्यवाही होगी। इसके अलावा सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए श्रीनगर में एनएच पर डिवाइडर लगाए जाएंगे। पुलिस ने सड़क सुरक्षा के तहत एनएच खंड श्रीनगर को 29 बिंदुओं का एक पत्र भेजा है। मंगलवार को एसएसपी पी रेणुका देवी ने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों से वार्ता की। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं के प्रति जनपद पुलिस गंभीर है। कोटद्वार शहर में दुपहिया वाहन चालक हेलमेट नहीं पहन रहे हैं। शहर के अंदर हेलमेट पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन चालने पर कार्यवाही की जाएगी। पी रेणुका ने कहा कि अब जनपद में पर्यटकों की संख्या बढने लगी है। होटलों में काम करने वाले लोग लौट रहे हैं। इसलिए पूरे जनपद क्षेत्र में तीन दिन का सत्यापन अभियान चलाया गया है। फिर भी यदि कोई होटल स्वामी छूट गया हो तो वह अपने कर्मचारियों का सत्यापन करा ले। एसएसपी ने कहा कि श्रीनगर में एनएच पर चेतावनी बोर्ड, स्पीड बोर्ड, जेब्रा क्रासिंग सहित कई अन्य कार्यो के लिए एनएच खंड को पत्र लिखा गया है। श्रीनगर में गैस गोदाम से शक्ति विहार व बाजार पुलिस चौकी के समीप डिवाइडर लगाए जाने के लिए भी एनएच को पत्र लिखा गया है। उन्होंने कहा कि श्रीनगर क्षेत्र में 20 किमी का दायरा चारधाम यात्रा रूट का है। इस दायरे में पूरी चौकसी बरती जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/राज-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in