कॉर्बेट पार्क के पांच बाघ जायेंगे राजाजी पार्क की बाघिनों को लुभाने
कॉर्बेट पार्क के पांच बाघ जायेंगे राजाजी पार्क की बाघिनों को लुभाने

कॉर्बेट पार्क के पांच बाघ जायेंगे राजाजी पार्क की बाघिनों को लुभाने

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के पांच बाघ राजाजी नेशनल पार्क में होंगे शिफ्ट रामनगर, 04 सितम्बर (हि.स.)। भारत का मशहूर जिम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के पांच बाघों काे राजाजी नेशनल पार्क में शिफ्ट करने की तैयारी पूरी हो गई है। इसके लिए वन विभाग ने पांच बाघों को चिन्हित कर लिया हैं। राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) की नियमों के तहत बाघों को कॉर्बेट पार्क से राजाजी नेशनल पार्क में शिफ्ट किया जायेगा । बताया जा रहा है कि राजाजी पार्क के पश्चिमी भाग में दो बाघिन हैं, जो अकेली पड़ गयी हैं। जिसके चलते क्षेत्र में बाघों का कुनबा नहीं बढ़ पा रहा है। इसलिए कॉर्बेट पार्क से पांच बाघों को राजाजी टाइगर रिजर्व में शिफ्ट करने की कवायद काफी समय से चल रही थी। भारतीय वन्यजीव संस्थान वाइल्डलाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की टीम आइडेंटिफिकेशन के लिए रामनगर पहुंची और पांच बाघों को चिन्हित किया है। कॉर्बेट पार्क के निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है। राजाजी पार्क अब टाइगर रिजर्व है, लिहाजा वहां बाघों की संख्या बढ़ाने के लिये एनटीसीए ने पांच बाघ कॉर्बेट पार्क से राजाजी पार्क में शिफ्ट करने के लिए अनुमति दे दी थी। उन्होंने बताया कि जिस पर कार्रवाई चल रही है और फेस 4 की टाइगर मॉनिटरिंग का कार्य चला कर बाघ चिन्हित किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि राजाजी टाइगर रिजर्व में जैसे ही बारिश के मौसम के बाद तत्काल बाघों को राजाजी पार्क में शिफ्ट कर दिया जायेगा। हिन्दुस्थान समाचार /-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in