केदारनाथ में इम्यूनिटी बूस्टर दवा का वितरण
केदारनाथ में इम्यूनिटी बूस्टर दवा का वितरण

केदारनाथ में इम्यूनिटी बूस्टर दवा का वितरण

रुद्रप्रयाग जिले में तीन हजार लोगों को आर्सेनिक अल्बा दवा वितरित कर चुके हैं डाॅ. ममगांई रुद्रप्रयाग, 08 जुलाई (हि.स.)। उत्तराखंड टुवर्ड्स हेल्थ संस्था ”उठ“ के संस्थापक डॉ. प्रणव ममगांई ने केदारनाथ पहुंचकर देवस्थानम् बोर्ड के सदस्यों, पुलिस जवानों व तीर्थ पुरोहितों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने को लेकर आर्सेनिक अल्बा 30 दवा का निःशुल्क वितरण किया। ममगांई अब तक जिले में करीब तीन हजार लोगों एवं पुलिस कर्मियों को यह दवा दे चुके हैं। उन्होंने लोगों को कोरोना के बचाव की जानकारी दी। डॉ. प्रणव ममगांई ने बताया कि केदारनाथ एवं उत्तराखंड के अन्य तीर्थस्थलों में कोरोना के विषय में अधिक से अधिक जागरुकता फैलाना एवं बचाव के उपाय करने तथा सावधानी बरतने की अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आ रहे हैं। डॉ ममगांई ने बताया कि वे अभी तक देहरादून क्षेत्र के करीब 35 हजार लोगों को यह दवा निःशुल्क वितरित कर चुके हैं। उत्तराखंड टुवर्ड्स हेल्थ संस्था ने अब अपने इस औषधि वितरण के अभियान का केंद्र बिंदु प्रदेश के शहरों से बदलकर ग्रामीण क्षेत्रों में कर दिया है। इस औषधि वितरण में डॉ. अक्षय पैन्यूली, डॉ. अल्पना सरीरा, डॉ. मनजीत रावत, सामाजिक कार्यकर्ता धर्मेद्र कोठियाल, अंजलि देवी, सोनू नेगी शामिल रहे। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित डिमरी/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in