कुमाऊं विश्वविद्यालय में अभ्यर्थियों का मेला
कुमाऊं विश्वविद्यालय में अभ्यर्थियों का मेला

कुमाऊं विश्वविद्यालय में अभ्यर्थियों का मेला

नैनीताल, 16 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने राज्य में एलटी शिक्षक एवं प्रवक्ता के हजारों पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की है। इसके लिए अभ्यर्थियों को अपनी डिग्रियों की आवश्यकता पड़ रही है। इसके लिए इन दिनों अभ्यर्थियों की भीड़ कुमाऊं विश्वविद्यालय के प्रशासनिक कार्यालय में उमड़ रही है। इतनी संख्या में आ रहे अभ्यर्थियों के बैठने के लिए कोई प्रबंध नहीं है। इस कारण अभ्यर्थियों को जमीन पर बैठकर अपने आवश्यक प्रपत्र तैयार करने पड़ रहे हैं। इनमें कई महिला अभ्यर्थी अपने दुधमुंहे बच्चों को लेकर भी प्रशासनिक भवन पहुंची हैं। उन्हें भी बैठने का स्थान न मिलने के कारण परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है। इस पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव खेमराज भट्ट का कहना है कि प्रतिदिन करीब पांच हजार अभ्यर्थी डिग्री लेने आ रहे हैं। इस पर विश्वविद्यालय के अधिकांश कर्मचारियों को डिग्रियां बनाने के कार्य में ही लगा दिया गया है। काउंटरों की संख्या बढ़ाई गई है। परीक्षा विभाग के कर्मचारी देर शाम साढ़े सात बजे तक काम कर रहे हैं। कोशिश की जा रही है कि सुबह आने वाले अभ्यर्थियों को दो-तीन घंटे में प्रोविजनल डिग्री उपलब्ध करा दी जाए। इसके अलावा डिग्री तैयार करने का कार्य भी युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/नवीन जोशी/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in