कुमाऊं व अल्मोड़ा विश्वविद्यालय के लिए प्रोफेसरों से मांगे जाएंगे विकल्प: डा. रावत
कुमाऊं व अल्मोड़ा विश्वविद्यालय के लिए प्रोफेसरों से मांगे जाएंगे विकल्प: डा. रावत

कुमाऊं व अल्मोड़ा विश्वविद्यालय के लिए प्रोफेसरों से मांगे जाएंगे विकल्प: डा. रावत

- नए सत्र से पुनः यूसेट की परीक्षाएं कराएगा कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल, 20 सितम्बर (हि.स.)। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत ने रविवार को कुमाऊं विश्वविद्यालय पहुंचकर प्रशासनिक भवन में कुलपति एवं अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा में नया विश्वविद्यालय बनने के बाद विश्वविद्यालय के सभी प्रोफेसरों और सहायक प्रोफेसरों से दो माह में विकल्प मांगे जाएंगे कि वह कुमाऊं विश्वविद्यालय में कार्य करना चाहते हैं या फिर अल्मोड़ा विश्वविद्यालय में। जिसकी रुचि जहां होगी, उसे वहां रखा जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि कुमाऊं विश्वविद्यालय नए सत्र से पुनः यूसेट की परीक्षाएं कराएगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि 2015 से 2019 तक की डिग्री जिन विद्यार्थियों को नहीं मिल पाई हैं, वह 50 दिन के भीतर आवेदन कर डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए विश्वविद्यालयीय 100 दिन में 2019 तक की सभी डिग्रियां उपलब्ध कराएगा। इसके बाद 2020 से विश्वविद्यालय द्वारा सभी डिग्रियां डिजिलॉकर से भी भेजी जाएंगी। उन्होंने कहा कि अक्टूबर माह से हर विश्वविद्यालय का दो दिन का दौरा कर प्रदेश के विश्वविद्यालयों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने के लिए चर्चा कर रणनीति तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय स्तर से कराई जा रही परीक्षाओं के परीक्षाफल 35 दिन में जारी किये जाएंगे। उन्होंने कुमाऊं विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में अनियमितताओं के बाबत की गई शिकायतों के निस्तारण के लिए कमेटी गठित करने की जानकारी भी दी। बैठक में कुलपति प्रो एनके जोशी, कुलसचिव केआर भट्ट, परीक्षा नियंत्रक प्रो एचसीएस बिष्ट, डीएसबी परिसर निदेशक प्रो एलएम जोशी, प्रो पदम सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/नवीन जोशी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in