कुमाऊं के गाँवों में पूरी हुई गढ़वाली धारावाहिक ‘भागीरथ प्रयास’ की शूटिंग
कुमाऊं के गाँवों में पूरी हुई गढ़वाली धारावाहिक ‘भागीरथ प्रयास’ की शूटिंग

कुमाऊं के गाँवों में पूरी हुई गढ़वाली धारावाहिक ‘भागीरथ प्रयास’ की शूटिंग

नैनीताल, 06 अक्टूबर (हि.स.)। जोधा फिल्म दिल्ली के बैनर पर उत्तराखंड दूरदर्शन के लिए गढ़वाली धारावहिक ‘भागीरथ प्रयास’ की शूटिंग कुमाऊं मंडल के अल्मोड़ा, भिकियासैंण के श्रीकोट, माझली गांव तथा मानिला, रतखाल आदि गांवों में नौ दिन तक की गई। फिल्म के सहायक-निर्देशक और प्रोडक्शन इंचार्ज जगदीश तिवारी ने बताया कि इस धारावाहिक के निर्माता दिल्ली के संजय जोशी है, जबकि निर्देशन, पटकथा व संवाद लेखन प्रसिद्ध उत्तराखंडी फिल्म उद्योग की प्रथम महिला निर्देशिका के रूप में प्रतिष्ठित निर्देशक सुशीला रावत ने किया है। कैमरामैन ध्रुव त्यागी, मेकअप श्वेता शर्मा, टीम लीडर खुशाल सिंह बिष्ट और देव रौतेला आदि ने कोरोना से बचाव के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए शूटिंग पूरी करने में योगदान दिया। उन्होंने बताया कि भागीरथ प्रयास की कहानी दो दोस्तों-सरकारी विभाग में अधिकारी के पद से सेवा निवृत्त गंगा सिंह व भागीरथ के बीच घूमती हुई उत्तराखंड के वर्तमान हालातों का बयां करती है तथा रिवर्स पलायन की ओर प्रेरित करते हुए संदेश देती है कि पलायन को रोकना अत्यंत आवश्यक है, जिससे यहां की जनसंख्या कम ना हो और उत्तराखंड एक खुशहाल राज्य बने। इस धारावाहिक में उत्तराखंड फिल्म और कला जगत के ख्यातिप्राप्त बृजमोहन वेदवाल, कुसुम बिष्ट, राजेश मालगुडी, अमित भट्ट, कुसुम चौहान, सुमन खन्डूड़ी, रविंद्र रावत, पुष्पा जोशी, राजेश नौगाईं, रमेश परदेसी, पार्थ नेगी, देव रौतेला और मोहन रौतेला के साथ ही स्थानीय कलाकारों ने भी अभिनय किया है । हिन्दुस्थान समाचार/नवीन जोशी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in