कुंभ में पीएनबी के एटीएम में पर्याप्त नकदी होगी: सखूजा
कुंभ में पीएनबी के एटीएम में पर्याप्त नकदी होगी: सखूजा

कुंभ में पीएनबी के एटीएम में पर्याप्त नकदी होगी: सखूजा

हरिद्वार, 09 दिसम्बर (हि.स.)। आगामी कुंभ के भव्य आयोजन की सरकारी तैयारियों के बीच अग्रणी पंजाब नेशनल बैंक भी अच्छी सेवा देने की तैयारी की है। रीजनल मैनेजर एसके सखूजा ने बताया कि आगामी कुंभ को देखते हुए पीएनबी ने अपने बैंक के सभी एटीएम को दुरुस्त रखने और सभी में पर्याप्त नकदी रखने की तैयारी की है। उल्लेखनीय है कि हरिद्वार के अधिकांश एटीएम सफेद हाथी बने हुए हैं। इनमें कैश नहीं होता। और कैश होता है तो यह खराब रहते हैं। रात 9 बजे के बाद दुकानों की तरह एटीएम भी बंद हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि कुंभ में लाखों लोग गंगा में डुबकी लगाने हरिद्वार पहुंचेंगे। उसे देखते हुए पीएनबी ने अपने सभी एटीएम को दुरुस्त कर पर्याप्त नकदी की व्यवस्था पूरी करने की कवायद शुरू कर दी है। किसी भी श्रद्धालु को हरिद्वार में एटीएम में समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा, यह कोशिश की जा रही है। कुंभ के दौरान यदि किसी श्रद्धालु का एटीएम कार्ड खो जाता है तो उसको प्रीपेड डुप्लीकेट एटीएम कार्ड भी जारी किया जाएगा, जो कि कुछ ही समय के लिए कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि पंजाब नेशनल बैंक की कोशिश है कि कुंभ के दौरान किसी भी श्रद्धालु को बैंक से दिक्कत न हो। कुंभ मेला क्षेत्र में मोबाइल एटीएम सिक्कों की वेंडिंग मशीन, डिस्पेंसर ऑफ न्यू करेंसी, चेंज ऑफ फॉरेन करेंसी के आउटलेट खोले जाएंगे। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in