किसानों को नहीं मिल रही है यूरिया : इंदिरा हृदयेश
किसानों को नहीं मिल रही है यूरिया : इंदिरा हृदयेश

किसानों को नहीं मिल रही है यूरिया : इंदिरा हृदयेश

हल्द्वानी, 14 अगस्त (हि.स.)। नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा कि इस समय प्रदेश का किसान बहुत परेशान है। किसानों को धान की फसल के लिये उन्हें बाजार में यूरिया उपलब्ध नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि सरकार दिन-रात किसानों को रियायतें देने का गुणगान करती रहती है, परंतु धान की फसल के लिए अति आवश्यक यूरिया की व्यवस्था नहीं कर पा रही है। मनमाने ढंग से डीजल के दामों में वृद्धि कर सरकार पहले ही किसानों की कमर तोड़ने का काम कर चुकी है। उस पर यूरिया उपलब्ध न होने के कारण फसलों का उत्पादन प्रभावित होना निश्चित है। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को राहत देने के लिए तत्काल कैंप लगाकर यूरिया के वितरण की व्यवस्था करें अन्यथा कांग्रेस पार्टी इस पर भी इस विषय पर उग्र आंदोलन करने को मजबूर होगी। हिन्दुस्थान समाचार/अनुपम गुप्ता-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in