किशोर उपाध्याय 7 नवम्बर को रैणी गांव में

किशोर उपाध्याय 7 नवम्बर को  रैणी गांव में
किशोर उपाध्याय 7 नवम्बर को रैणी गांव में

नई टिहरी, 31 अक्टूबर (हि.स.)। पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय जल, जंगल और जमीन के मुद्दे पर आक्रामक हैं। वह 7 नवम्बर को रैणी गांव में चिपको आंदोलन की ध्वजवाहक रहीं स्वर्गीय गौरा देवी के स्थल से प्रेरणा लेंगे। उन्होंने यह जानकारी शनिवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में दी। उन्होंने कहा कि वह वनाधिकार व हकहकूकों को लेकर 5 नवम्बर को बदरीनाथ के दर्शन करेंगे। 7 नवम्बर को चमोली के रैणी गांव जाएंगे। राज्य के स्थापना दिवस पर 9 नवम्बर को पौड़ी से संकल्प लेकर प्रदेश के विकास व वनवासियों के हकों के संकल्प के साथ आगे बढ़ेंगे। इस मौके पर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल, महिला कांग्रेस अध्यक्ष दर्शनी रावत, आशा रावत, हिमांशु, कुलदीप पंवार, राजेंद्र डोभाल आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in