कार्यकारिणी को दो वर्ष तक यथावत रखने का निर्णय
कार्यकारिणी को दो वर्ष तक यथावत रखने का निर्णय

कार्यकारिणी को दो वर्ष तक यथावत रखने का निर्णय

नई टिहरी, 29 सितम्बर (हि.स.)। उत्तराखंड चतुर्थ वर्गीय राज्य कर्मचारी महासंघ की जनपद शाखा की बैठक जिलाध्यक्ष त्रिलोक सिंह नेगी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में कोरोना काल के चलते द्विवर्षीय अधिवेशन न हो पाने के कारण पुरानी कार्यकारिणी को अगले दो वर्षों तक यथावत रखने का निर्णय लिया गया। सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर सरकार से मांग की गई कि कोरोन काल के कारण चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों चार प्रतिशत डीए और 10, 16 व 26 वर्षों में एसीपी का लाभ पूर्व की भांति दिया जाए। तृतीय एसीपी में 4200 ग्रेड पे की मांग की गई। पदोन्नति वरिष्ठता के आधार पर किये जाने की मांग की गई। इस मौके पर जिलामहामंत्री पुष्कर नयाल, जेएन विजल्वाण, दिनेश प्रसाद सेमवाल, गीता राम, रामचंद्र सिंह नेगी, उमेद सिंह रावत, बचीराम तिवाड़ी, बलबीर सिंह, ताजबीर सिंह, नंद लाल, दयाल सिंह, महावीर, जयराम नैथानी, तोता राम, आनंद मोहन, कपिल आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in