कारपोरेट लूट को लेकर वामपंथियों ने किया विरोध प्रदर्शन
कारपोरेट लूट को लेकर वामपंथियों ने किया विरोध प्रदर्शन

कारपोरेट लूट को लेकर वामपंथियों ने किया विरोध प्रदर्शन

वामपंथी दलों ने सरकार से किसानों और गरीबों को रियायतें देने की मांग की नई टिहरी, 09 अगस्त (हि.स.)। अखिल भारतीय किसान सभा, सीटू व अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन के देशव्यापी संयुक्त आह्वान पर आज कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। इन लोगों ने भारत को बेचना बन्द करो, भारत बचाओ, कॉरपोरेट लूट पर रोक लगाओ के नारों के साथ अपनी एक दर्जन मांगों को लेकर जिले के विभिन्न गांवों व क्षेत्रों में विरोध प्रदर्शनों का आयोजन किया। इस मौके पर किसान सभा के भगवान सिंह राणा ने बताया कि किसान सभा की तीन ग्राम कमेटियों किरगणी, भित्यान व चर्खिल के अलावा डाबरी, बुढ़ाकेदार व गाफर में किसान सभा व सीटू के कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में मजदूर व किसानों ने विरोध-प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि उनकी प्रमुख मांगों में किसानों के सम्पूर्ण कर्जा मुक्ति का कानून पास करने, प्रत्येक फसल, सब्जी, फल व दूध का एमएसपी कम से कम सी-2 लागत से पचास प्रतिशत अधिक करने व फसल की खरीद की गारंटी सुनिश्चित करने, किसान विरोधी तीन अध्यादेशों में कृषि उपज, वाणिज्य एवं व्यापार (संवर्धन और सुविधा) अध्यादेश 2020, मूल्य आश्वासन पर (बंदोबस्ती और सुरक्षा) समझौता कृषि सेवा अध्यादेश 2020 और आवश्यक वस्तु अधिनियम (संशोधन) 2020 को वापस लेना आदि शामिल है। इसके अलावा मनरेगा में काम के दिनों की संख्या 200 करने की गारंटी और उसका शहरी क्षेत्र में विस्तार करके न्यूनतम मजदूरी की दर से भुगतान, इस साल किसानों को हुए नुकसान की भरपाई, इंकमटैक्स के दायरे से बाहर के सभी परिवारों को प्रतिमाह 7500 रुपये की सहायता देने, निजीकरण व विनिवेशीकरण पर रोक, बिजली बिल 2020 को वापस लेने, श्रमिकों को न्यूनतम मजदूरी 21हजार प्रतिमाह देने और प्रत्येक यूनिट पर 15 किलो अनाज, एक किलो दाल, एक किलो चीनी व एक किलो तेल देने के मांग की है। विरोध प्रदर्शन में हिस्सेदारी करने वालों में सीटू के जिलाध्यक्ष विशाल सिंह राणा, गुलाब सिंह कठैत, मंगल सिंह कठैत, कृष्णा कठैत, सुनीता, कुलवीर,हरीश, सुनीता, रविन्द्र कठैत, उदय कठैत, राजेन्द्र कठैत, जसोदा सजवाण, कमली सजवाण, बिजली नेगी, शौकीन पुरसोड़ा, शिवानन्द उनियाल आदि शामिल रहे। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in