कांग्रेस नेता धीरेंद्र  ने गंगा को पुराने स्वरूप में लौटाने के फैसले का स्वागत किया
कांग्रेस नेता धीरेंद्र ने गंगा को पुराने स्वरूप में लौटाने के फैसले का स्वागत किया

कांग्रेस नेता धीरेंद्र ने गंगा को पुराने स्वरूप में लौटाने के फैसले का स्वागत किया

देहरादून, 22 नवम्बर (हि.स.)। उत्तराखंड कांग्रेस उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने हर की पैड़ी पर स्थित पवित्र गंगा को स्कैप चैनल घोषित किए जाने के 2016 के आदेश को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा निरस्त किए जाने के फैसले का जोरदार स्वागत किया है। धीरेंद्र प्रताप ने कहा है कि 2016 में गंगा को स्कैप चैनल कांग्रेस नेता और तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत ने घोषित किया था। वह भी अपने इस फैसले को वापस लेने की वकालत कर चुके थे। पवित्र गंगा सदियों से हिंदुओं को प्रेरणा देती रही है। भारत राष्ट्र की मां गंगा के बिना कल्पना नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री के इस फैसले से कुछ वर्षों पहले हुई भूल में सुधार कर दिया गया है। धीरेंद्र प्रताप ने सरकार के इस कदम को देर आयद दुरुस्त आयद की संज्ञा दी है। उन्होंने हरकी पैड़ी में अब कम से कम चार फीट पानी छोड़े जाने की वकालत की है।हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in