कर्णप्रयाग विधान सभा की विभिन्न मांगों को लेकर यूकेडी ने किया प्रदर्शन
कर्णप्रयाग विधान सभा की विभिन्न मांगों को लेकर यूकेडी ने किया प्रदर्शन

कर्णप्रयाग विधान सभा की विभिन्न मांगों को लेकर यूकेडी ने किया प्रदर्शन

गोपेश्वर, 11 सितम्बर (हि.स.)। उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को कर्णप्रयाग विधान सभा क्षेत्र की लंबित समस्याओं लेकर सिमली में विरोध प्रदर्शन किया। उत्तराखंड क्रांति दल के नेता उमेश खंडूरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सिमली मे निर्माणाधीन मोटर पुल का निर्माण कार्य बंद होने, सिमली-टटासू-डिम्मर मोटर मार्ग तीस वर्षाे से पांच किलोमीटर तक निर्माण पूरा न करने, सिमली के महिला बेस चिकित्सालय में डाक्टरों की तैनाती करने, सिमली मे 132 केवी वितरण केन्द्र से क्षेत्र के गांवों को जोड़ कर विद्युत आपूर्ति सुचारू करने को लेकर प्रदर्शन किया। उमेश खंडूरी ने कहा कि सिमली मोटर पुल निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग की लापरवाही की भेंट चढ़ रहा है। लगभग 9 करोड़ 52 लाख रुपये की लागत से बनने वाले मोटरपुल का निर्माण पांच वर्षाे से नहीं हो पाया। विभाग बार-बार जनता को गुमराह कर शीघ्र निर्माण कार्य पूरा होने का आश्वासन दे रहा है। उन्होंने कहा कि इसी तरह विभाग की ओर से सिमली-टटासू-डिम्मर पांच किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य तीस साल में भी पूरा नहीं हो पाया है। लाखों रुपये खर्च हो गये हैं लेकिन सड़क नहीं बनी है। उन्होंने विभाग पर आरोप लगाया कि सड़क उनके लिए कामधेनु बनी हुई है। उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र ही समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता है तो उक्रांद आमरण अनशन शुरू कर देगा। इस अवसर पर अंकित खंडूरी, आकाश पुजारी, अखिलेश, संजय, थराली विधान सभा के प्रभारी केएल शाह, गौचर के प्रभारी अनिल नेगी, विनोद नेगी आदि मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in