ऑनलाइन शिक्षण के लिए उनियाल सम्मानित
ऑनलाइन शिक्षण के लिए उनियाल सम्मानित

ऑनलाइन शिक्षण के लिए उनियाल सम्मानित

नई टिहरी, 28 सितम्बर (हि.स.)। संस्कृत शिक्षा निदेशालय के निर्मित फेसबुक ग्रुप संस्कृत कक्षा प्रथमा त:उत्तरमध्यमा सहित कई अन्य ऑनलाइन माध्यमों से कोरोना काल में छात्रों को बेहतर शिक्षण देने के लिए डॉ शक्ति प्रसाद उनियाल को प्रशस्ति पत्र देकर सहायक निदेशक संजू प्रसाद ध्यानी ने सम्मानित किया है। उनियाल ने संस्कृत की रीढ़ कहे जानी वाली रचनानुवाद कौमुदी के समस्त अभ्यास, लघु सिद्धांत कौमुदी, सुभाषित माला तथा संस्कृत बोर्ड के लाइव वीडियो बनाकर छात्रों की परीक्षा तैयारी कराई है। व्याकरणाचार्य उनिया श्री बदरीनाथ राजकीय संस्कृत महाविद्यालय नई टिहरी में पदस्थ हैं। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in